CG Assembly Election 2023: जिले के अंतर्गत राजिम एवं बिंद्रानवागढ़ विधानसभा के अंतर्गत 17 नवंबर को मतदान होना है। जिसके लिए जिन अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी मतदान में अन्यत्र क्षेत्र में लगे हैं वे अधिकारी, कर्मचारी मतदान के दिन अपने मतदान केंद्रों से दूर रहकर ड्यूटी में रहने के चलते निर्वाचन आयोग द्वारा उन्हें 17 के पूर्व आज 9 एवं 10 तारीख को अपने प्रशिक्षण केंद्र में ही मत देने का अधिकार दिया है। इस तरह राजिम और बिंद्रा नवागढ़ दोनों को मिलाया जाए तो 2322 अधिकारी कर्मचारी आज व कल अपना मताधिकार का उपयोग करेंगे।
Read More: Bemetra News: कांग्रेस प्रत्याशी के वाहन पर हुआ हमला, गाड़ी के शीशे टूटे, कही थाना घेराव करने की बात
बैलेट पेपर से होगा मतदान
पूर्व में पुलिस विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों को मतदान करने के बाद आज अन्य मतदान में लगे कर्मचारी क्रमांक 1 ,2 ,3 के प्रशिक्षण के दौरान तृतीय व अंतिम प्रशिक्षण में इन अधिकारियों को बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान कराया जा रहा है जो गरियाबंद के वीर सहाय महाविद्यालय, आई.टी.एस. कॉलेज , गुरुकुल कॉलेज एवं पोलिटिकल कॉलेज में मतदान की प्रक्रिया जारी है जो कल भी जारी रहेगा ।
CG Assembly Election 2023: इस कड़ी में जिले मे 2322 मतदान कर्मचारियों का मतदान कराया जा रहा है। जिसमें राजिम विधानसभा से 1256 एवं बिंद्रानवागढ़ विधानसभा से 1066 अधिकारी कर्मचारी अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं जिन पर जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारे सहायक निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज अग्रवाल सतत निगाह रखे हुए हैं।