मेरठ। Couple Kissing Video : सोशल मीडिया पर सेक्सी और किसिंग सीन्स वाले कई वीडियो वायरल होते हैं। इतना ही नहीं कुछ कपल तो अपने आप भी फेमस करने के लिए कैमरे के सामने ही हद पार कर देने हैं। ठीक ऐसा की एक मामला मेले से सामने आया है। जहां मेरठ में एक मेले के दौरान हजारों लोगों की भीड़ की बीच में लड़का-लड़की ने एक-दूसरे को लिप किस किया। जिसके बाद चारों ओर मौजूद लोगों ने हूंटिंग भी कर दी। इस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
मेरठ की पहचान नौचंदी का मेला वैसे तो सांप्रदायिक एकता का प्रतीक है लेकिन यहां अश्लीलता का धब्बा लगा है। यहां अश्लीलता की सारी हदें पार होती नजर आईं। मेले में सबके सामने भीड़ में एक युवक और युवती का आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो गया, जिसमें दोनों एक-दूसरे को किस करते नजर आ रहे हैं। ऐसा बताया गया कि सेल्फी पॉइंट पर किसिंग प्रतियोगिता चल रही थी।
इस मामले में हिंदू संगठनों ने हंगामा किया और स्थानीय प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाया। यह वीडियो शनिवार का बताया जा रहा है। लोगों ने इसके विरोध में नौचंदी थाने का घेराव भी किया। प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाया। वहीं मेरठ पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद ही मामला शांत हुआ।
इस प्रकरण को लेकर हिन्दू संगठनों में आक्रोश है। हिन्दूवादी नेता सचिन सिरोही नौचंदी थाने पहुंचे। उन्होंने इंस्पेक्टर नौचंदी से कहा कि मेले में मंदिर बना हुआ है। यहां पर अश्लील हरकतें युवक-युवती कर रहे हैं। इससे मेले में आने वाले लोगों पर गलत असर पड़ रहा है। अभी तक पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है।
#मेरठ के नौचंदी माता मेले में Couple Kissing Chellange के वीडियो वायरल है
सरकारी माल लूटने में व्यस्त अफसर धार्मिक मेले में अश्लीलता की इस नुमाइश पर आँखें मूंदे है. हर रोज खेल जाती है pic.twitter.com/qXEe60AiP9
— Narendra Pratap (@hindipatrakar) July 22, 2024
Follow us on your favorite platform: