Bhopal News: एम्स भोपाल अब ड्रोन से आसपास के जिलो में जरूरी दवाइयां और ब्लड भेजा जाएगा। सेंट्रल इंडिया में पहली बार ऐसा प्रयोग किया जा रहा है। खास बात यह है कि ड्रोन की मदद से 60 किलोमीटर तक का सफर महज 20 से 30 मीनिट में तय होगा, जबकि सड़क के रास्ते से यह सफर 2 से 3 घंटे का है।
Bhopal News: इसके लिए बाकायदा भोपाल एम्स में आसपास के जिले से स्वास्थ्य अधिकारी का फोन आते ही एम्स भोपाल से यह दवाइयां और ब्लड या अन्य मेडिकल किट उस जगह पर पहुंचाई जाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने रविवार को इंदौर से वर्चुअल तरीके से इस सुविधा का शुभारंभ किया है। सेंट्रल भारत में एम्स से भेजी जाने वाली यह पहली सुविधा है।