बिहार । Nalanda Firing: बिहार के नालंदा जिले से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। जहां कल पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। सीएम नीतीश कुमार समेत कई मंत्री और वरीय नेता पीएम के कार्यक्रम को लेकर नालंदा में मौजूद थे। जहां कल पीएम मोदी के द्वारा नालंदा परिसर का उद्घाटन किया था तो वहीं दूसरी ओर यहां तेलहारा हाईस्कूल में बुधवार सुबह एक व्यक्ति ने प्रधानाध्यापक संतोष कुमार को स्टाफ रूम में गोली मार दी। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि कंधे पर केसरी रंग का रुमाल लिए एक हमलावर स्कूल में घुसता है। वह फोन पर बात कर रहे संतोष कुमार के पास पहुंचता है और बिना कुछ कहे उनके बाएं पैर में गोली मार दी। जिसके बाद परिसर में हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक, हमला सुबह करीब 9:25 बजे हुआ। इसके बाद आनन-फानन में सहकर्मियों ने उन्हें एकंगरसराय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमलावर ने स्कूल में घुसने और गोली मारने से पहले कुमार को बाहर से आवाज लगाई थी। इसी व्यक्ति ने पहले भी एक छात्र पर हमला किया था, लेकिन शिकायत न होने के कारण उसे छोड़ दिया गया था। पुलिस ने इस वारदात में शामिल दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि हमले का उद्देश्य डर फैलाना था।
Nalanda Firing: प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि बदमाश पहले उन्हें बाहर बुला रहा था जब वह स्कूल परिसर के बाहर नहीं गए तो विद्यालय के कार्यालय में घुसकर उन्हें गोली मार दी। इसके पूर्व भी बदमाशों के द्वारा स्कूल के छात्र के साथ मारपीट की घटना की गई थी। छात्रों के द्वारा शिकायत नहीं करने के कारण पुलिस के द्वारा बदमाश को पकड़ कर छोड़ दिया गया था। प्रधानाध्यापक के ट्रेनिंग में चले जाने के कारण वह वर्तमान में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर स्कूल में कार्यरत हैं।
▶️नालंदा में दिलदहाड़े चली गोलियां
▶️बदमाश ने स्कूल में घुस हेडमास्टर को मारी गोली
▶️CCTV आया सामने
▶️नालंदा के तेल्हाड़ा हाई स्कूल का मामला
▶️2 संदिग्ध हिरासत में#Bihar #Biharnews #Nalanda #Firing #Crime pic.twitter.com/Thvrv7dst2— IBC24 News (@IBC24News) June 20, 2024
Morena Fraud News: फिक्स रिटर्न का लालच देकर 900 से…
12 hours agoDesi Bhabhi Hot Sexy Video : देसी भाभी ने बिस्तर…
13 hours ago