मुजफ्फरनगर। Muzaffarnagar Building Collapse: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में रविवार देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया है। दो मंजिला मकान भरभरा कर गिर गया, जिसमें कई लोग दब गए। सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस पहुंच गई और बचाव कार्य में जुट गई। जिससे इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
अधिकारी ने बताया कि जिन अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका है, उन्हें बचाने के लिए छत की कंक्रीट को काटा जा रहा है। उन्होंने बताया कि घटना के वक्त मकान में करीब 25 लोग काम कर रहे थे। जिलाधिकारी ने बताया कि पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी बचाव अभियान की निगरानी कर रहे हैं।
Muzaffarnagar Building Collapse: वहीं मेरठ जोन एडीजी ध्रुवकांत ठाकुर ने बताया कि, “प्रशासन, NDRF की टीमें मौके पर मौजूद हैं। अब तक 18 लोगों को निकाला जा चुका है, जिसमें से 2 की मृत्यु हुई है और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। अब तक की जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति के फंसे होने की आशंका है। जिसके लिए बचाव अभियान जारी है।”
#WATCH मुज़फ़्फ़रनगर, उत्तर प्रदेश: मेरठ जोन एडीजी ध्रुवकांत ठाकुर ने बताया, “…प्रशासन, NDRF की टीमें मौके पर मौजूद हैं… अब तक 18 लोगों को निकाला जा चुका है, जिसमें से 2 की मृत्यु हुई है और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। अब तक की जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति के फंसे होने… https://t.co/LCMWx30gP0 pic.twitter.com/LAC8gyQnys
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2024