MP Navgraha Mela: 131वें नवग्रह मेले का आयोजन, हजारों की संख्या में पहुंचेंगे लोग, अधिकारियों और पुलिस जवानों की होगी तैनाती

MP Navgraha Mela: 131वें नवग्रह मेले का आयोजन, हजारों की संख्या में पहुंचेंगे लोग, अधिकारियों और पुलिस जवानों की होगी तैनाती

  •  
  • Publish Date - February 19, 2024 / 12:19 PM IST,
    Updated On - February 19, 2024 / 12:19 PM IST

खरगोन।MP Navgraha Mela: खरगोन में एक माह तक चलने वाले मप्र के सबसे बड़ा नवग्रह मेला पूरे शबाब पर है। मेले में घूमने और खरीदारी के लिए प्रतिदिन खरगोन सहित आसपास इलाको के हजारों लोगों की भीड़ उमड़ रही है। इस दौरान लोग मेले में स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ ही आकाश और नाव झूलों का भी लुत्फ उठा रहे है। खासकर नवग्रह मेले में निमाड़ की प्रसिद्ध गुड़ की जलेबी और समोसे का स्वाद चखने के लिए भी बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे है। साथ ही मीना बाजार में भी महिलाओं द्वारा सौंदर्य के सामान सहित अन्य वस्तुओं की खरीदारी के लिए भी अच्छी खासी भीड़ नजर आ रही है। इस वर्ष नवग्रह मेले का 131 वां वर्ष है। जहां रात्रि में हजारों लोग मेले का लुत्फ उठाने के लिए पहुंच रहे हैं।

Read More: White Hair Problem Solution: क्या आप भी है असमय सफेद हो रहे बालों से परेशान?, तो अपनाएं ये तरीके, सफेद बालों से मिलेगा छुटकारा

CCTV कैमरों से होगी निगरानी

दरअसल, खरगोन में एक माह के लिए आयोजित होने वाले निमाड़ अंचल के सबसे बड़े मेले के लिए खरगोन सहित अन्य जिलों के व्यापारियों सहित लोगों को भी वर्ष भर इंतजार रहता है। मेले में सुरक्षा की बात की जाए तो यहां दो अस्थाई पुलिस चौकी स्थापित करने के साथ ही पूरे मेले परिसर में करीब 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही है। साथ ही मेले में जगह-जगह महिला पुलिस बल के साथ-साथ खरगोन पुलिस कोतवाली थाने के अधिकारियों और पुलिस जवानों को भी तैनात किया गया है। मेले का लुत्फ उठाने पहुंची युवतियों का कहना है कि खरगोन का मेला वर्ष में एक बार लगता है। जिसका हमें बेसब्री से इंतजार रहता है। मेले में झूलों के अलावा खाने पीने की भी होटले लगी है। साथ ही मेले में आर्टिफिशियल दुकानें भी लगी है। खासकर छुट्टी के दिन मेले में ज्यादा भीड़ जुटती है।

Read More: PM Modi in Kalki Dham: अबुधाबी में मंदिर की कल्पना अब हकीकत.. विकास भी, विरासत भी हमारा मूलमंत्र : PM नरेंद्र मोदी

MP Navgraha Mela:  प्रतिवर्ष नवग्रह भगवान के नाम से लगने वाले ऐतिहासिक मेले के लिए बड़े से लेकर छोटो को भी मेले का इंतजार रहता है। मेले में सभी आवश्यकताओं की वस्तुएं मिल जाती है। खासकर बच्चों के लिए झूले भी आकर्षण का केंद्र है। वहीं खरगोन कोतवाली थाने के टीआई बीएल मंडलोई का कहना है कि मेले में पहुंचने वाले लोगो के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। पूरे मेले परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ ही पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया गया है। आज रात्रि में मेले के समापन अवसर पर भगवा रंग भजन से पूरे देश में प्रसिद्ध हुई भजन गायिका शाहनाज अख़्तर अपने भजनों की प्रस्तुतियां देगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp