Reported By: Satendra Singh Tomar
,मुरैना। Morena Viral Video: मुरैना जिले की जोरा रोड पर एक जेल पुलिस में पदस्थ आरक्षक ने शराब के नशे में जमकर तमाशा किया। आरक्षक अपने ससुराल किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आया था, लेकिन वह शराब के नशे में इतना टल्ली था की उसको होश भी नहीं थी कि वह कहां आया है और कहां से है, लेकिन उसने जोरा रोड पर गिरते-गिरते काफी तमाशा किया। इस दौरान लोगों ने जमकर इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया।
दरअसल, अशोक नगर जिले में पदस्थ मप्र जेल का एक जवान मुरैना की जौरा रोड पर नशे की हालत में मिला। ये जवान एक डिवाइडर पर लगभग बेसुध हालत में था, उसे इस बात का होश नहीं था कि वह कहां और कैसे बैठा हुआ है। वर्दी पहनकर नशे में धुत्त जवान मुरैना के नजदीक गांव स्थित अपनी ससुराल में आया हुआ था। यहां से लौटते वक्त उसने अज्ञात जगह शराब का सेवन कर लिया।
Morena Viral Video: बताया गया कि जवान ने इतनी शराब पी हुई थी कि चलते हुए उसके पैर लडख़ड़ा रहे थे और जब मदहोश होने लगा तो वह एनएच-552 पर बने डिवाइडर पर जाकर बेसुध स्थिति में बैठ गया। इस दौरान वहां से गुजर रहे लोगों ने उसकी हालत देख तो पहले तो उससे पूछताछ की और इसके बाद उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। हालांकि इस पूरे मामले में कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं था।
अगर आप करते हैं Credit Card का इस्तेमाल तो बढ़…
52 mins ago