IPL Auction 2022 Live: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15वें सीजन के लिए मेगा ऑक्शन आज और अब से कुछ घंटे बाद ही शुरू होने वाली है। नीलामी में इस बार आईपीएल की दो नई टीम लखनऊ सुपजाइंट्स (Lucknow Super Giants) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) सहित कुल 10 टीमें भाग ले रही हैं। आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन के लिए कुल 1214 खिलाड़ियों ने खुद को रजिस्टर कराया था। बेंगलुरु में शुरू होने जा रही इस दो दिवसीय मेगा नीलामी में इस बार 590 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होगा। इनमें 228 कैप्ड, 355 अनकैप्ड और सात एसोसिएट नेशंस के खिलाड़ी हैं।
WELCOME BACK to @RCBTweets @HarshalPatel23 #TATAIPLAuction @TataCompanies pic.twitter.com/us5hcfWnjW
— IndianPremierLeague (@IPL) February 12, 2022
Congratulations to @SDhawan25 #TATAIPLAuction @TataCompanies pic.twitter.com/8LepZC7F2R
— IndianPremierLeague (@IPL) February 12, 2022