हाल ही में हुए इंडिया और भारत नाम पर विवाद को लेकर अब अक्षय कुमार की सवाईकल थ्रिलर मूवी का नाम ‘मिशन रानीगंज’-द ग्रेट इंडिया रेस्क्यू से बदलकर ‘ग्रेट भारत’ कर दिया है,जिसका पोस्टर रिलीज कर दिया है , इस फिल्म में अक्षय कुमार माइनिंग इंजीनियर जसवंत कुमार की भूमिका निभाते नजर आएंगे। जिन्होने साल 1989 में जमीन से 350 फीट नीचे फंसे 65 माइनर्स की जान बचाई थी।
इस मूवी का टीजर आज रिलीज कर दिया गया है, ,लेकिन फिल्म 6 अक्टूबर को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।