Metro Viral Video |

Metro Viral Video: अब तो हद हो गई.. चलती मेट्रो में शख्स की गोद में बैठी लड़की, करने लगी अजीबोगरीब हरकत, देखें वीडियो

Metro Viral Video: अब तो हद हो गई.. चलती मेट्रो में शख्स की गोद में बैठी लड़की, करने लगी अजीबोगरीब हरकत, देखें वीडियो

Edited By :  
Modified Date: November 1, 2024 / 01:28 PM IST
,
Published Date: November 1, 2024 1:28 pm IST

Metro Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों मेट्रो ट्रेन के अंदर रील बनाने वाले वीडियो खूब वायरल होने लगे हैं। लाख चेतावनी और कार्रवाई के बाद भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की चलती मेट्रो में दौड़कर आती है और शख्स की गोद में बैठ जाती है, फिर वहां से फौरन भाग निकलती है। लड़की की इस हरकत को देखकर ट्रेन में मौजूद यात्री हैरत में पड़ जाते हैं।

Read More: Gujrati Bhabhi Hot Sexy Video: गुजराती भाभी ने कपड़े बदलते शेयर किया वीडियो, दिवाली के लिए पहनी ऐसी डीप नेक ब्लाउज देखकर झन्ना जाएगा दिमाग

वायरल हो रहे वीडियो में आप देखा सकते हैं कि एक लड़की दौड़ते हुए आती है और अचानक उछलकर एक बंदे की गोद में जाकर बैठ जाती है। जितनी देर में शख्स कुछ समझ पाता, लड़की उससे पहले ही वहां से भाग जाती है और शख्स दर्द से कराहने लगता है। वहीं, बगल में बैठा शख्स हैरत से उसे देखता है और वो खड़ा होकर बाहर झांकता भी है कि लड़की आखिर कहां गई।

Read More: Viral Video: ‘सर मेरे आलू चोरी हो गए’, युवक की शिकायत पर भागते-भागते पहुंची पुलिस, फिर बात सुनकर चकराया दरोगा का दिमाग

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को giddyleftytv नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को अभी तक लाखों लोग देख चुके हैं और तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि, आजकल हर जगह ऐसी ही रीलबाज देखने को मिल रहे हैं। वहीं, दूसरे ने लिखा है- बंदे को चोट बहुत बुरी तरीके से लगी होगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Giddy Lefty (@giddyleftytv)

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers