Metro Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों मेट्रो ट्रेन के अंदर रील बनाने वाले वीडियो खूब वायरल होने लगे हैं। लाख चेतावनी और कार्रवाई के बाद भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की चलती मेट्रो में दौड़कर आती है और शख्स की गोद में बैठ जाती है, फिर वहां से फौरन भाग निकलती है। लड़की की इस हरकत को देखकर ट्रेन में मौजूद यात्री हैरत में पड़ जाते हैं।
वायरल हो रहे वीडियो में आप देखा सकते हैं कि एक लड़की दौड़ते हुए आती है और अचानक उछलकर एक बंदे की गोद में जाकर बैठ जाती है। जितनी देर में शख्स कुछ समझ पाता, लड़की उससे पहले ही वहां से भाग जाती है और शख्स दर्द से कराहने लगता है। वहीं, बगल में बैठा शख्स हैरत से उसे देखता है और वो खड़ा होकर बाहर झांकता भी है कि लड़की आखिर कहां गई।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को giddyleftytv नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को अभी तक लाखों लोग देख चुके हैं और तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि, आजकल हर जगह ऐसी ही रीलबाज देखने को मिल रहे हैं। वहीं, दूसरे ने लिखा है- बंदे को चोट बहुत बुरी तरीके से लगी होगी।
View this post on Instagram
Brihaspat Singh के बदले सुर… T.S. Singh Deo को अब…
10 hours ago