Engineering University Student Video: तुने मुझे नकल करने से कैसे रोका..? छात्र ने एग्जामिनर को मारा मुक्का, HOD से भी की मारपीट, देखें वीडियो

MBM Engineering University Student Video: तुने मुझे नकल करने से कैसे रोका..? छात्र ने एग्जामिनर को मारा मुक्का, HOD से भी की मारपीट

  •  
  • Publish Date - January 15, 2025 / 12:51 PM IST,
    Updated On - January 15, 2025 / 12:51 PM IST

MBM Engineering University Student Video: राजस्थान। देश में इन दिनों परीक्षा में नकल के मामले सामने आना आम बात हो गई है। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के जोधपुर से सामने आया है, जहां एमबीएम इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी में M.Tech के पेपर के दौरान मोबाइल से नकल कर रहे एक छात्र को पकड़ना एग्जामिनर को भारी पड़ गया। जब एग्जामिनर ने छात्र को पकड़ा तो उसने केंद्राधिक्षक व टीचर दोनों के साथ मारपीट कर दी। मारपीट के बाद यूनिवर्सिटी में छात्रों ने हंगामा कर दिया। इसके बाद कॉलेज के टीचर्स ने भी इसका विरोध करना शुरू किया। हालांकि, इस पूरी वारदात का वीडियो एख टीचर ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। वहीं, छात्र के खिलाफ FIR भी दर्ज कर लिया गया है।

Read More: Politics On OBC Reservation: OBC आरक्षण पर कांग्रेस का प्रदर्शन, डिप्टी सीएम साव ने दिया करारा जवाब, कांग्रेसियों से पूछ लिए ये सवाल 

छात्र की हरकत को देखते हुए एग्जामिनर ने शहर के पुलिस थाना रातानाडा में रिपोर्ट दर्ज कराई है। वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि, छात्र एग्जामिनर के साथ गली गलौच व धक्का मुक्की कर रहा है। वहीं, इस दौरान जब बीच-बचाव करने एचओडी पहुंचे तो छात्र ने उन पर भी लात-घूंसे बरसा दिए। इस घटना को लेकर कुलपति प्रो अजय शर्मा ने आपातकालीन शिक्षकों की बैठक बुलाई गई है।  बैठक में टीचर के साथ मारपीट करने को लेकर छात्रों के खिलाफ क्या एक्शन लेना है इसे लेकर फैसला लिया जाएगा।

Read More: PM Modi on Army Day : समुंदर में उतरी भारत की नई ताकत.. PM मोदी ने इंडियन नेवी की गोदी में डाले तीन युद्धपोत, दुश्मनों पर रखेंगे पैनी नजर 

एग्जामिनर ने बताया कि, वो सोमवार को एमटेक प्रथम वर्ष का आज सुबह दस से एक बजे की पारी में यूनिवर्सिटी में पेपर था जिसमें वे ड्यूटी पर थे। छात्र महेंद्र चौधरी को अमित मीणा ने मोबाइल से नकल करते हुए देख लिया था। इसके बाद वह उठकर बाहर गया ओर मोबाइल कहीं रख आया। इस दौरान केंद्राधिक्षक श्रवणराम भी वहां आ गए। श्रवण राम ने उससे पूछा कि मोबाइल कहां है? इस पर दोनों के बीच बहस हुई तो महेंद्र चौधरी ने श्रवणराम के मुंह पर मुक्का मार दिया। अमित मीणा बीच बचाव में आए तो छात्र ने उनको थप्पड़ मार दिया। इतना ही नहीं जब उसे बाहर लाया गया तब भी वह लगातार शिक्षकों को धमकी दे रहा था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक पेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

एग्जामिनर से मारपीट की घटना कहां हुई?

यह घटना राजस्थान के जोधपुर में एमबीएम इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी में हुई।

एमबीएम इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी में किस वजह से विवाद हुआ?

एमटेक के पेपर के दौरान एक छात्र को मोबाइल से नकल करते हुए पकड़े जाने पर विवाद हुआ।

छात्र ने क्या किया?

छात्र ने नकल पकड़े जाने पर केंद्राधीक्षक और टीचर के साथ मारपीट कर दी।

एग्जामिनर से मारपीट की घटना के बाद क्या हुआ?

घटना के बाद यूनिवर्सिटी में छात्रों ने हंगामा किया और टीचर्स ने इसका विरोध किया।

एमबीएम इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी प्रशासन ने क्या कदम उठाए?

इस घटना को लेकर कुलपति प्रो अजय शर्मा ने आपातकालीन शिक्षकों की बैठक बुलाई गई है। बैठक में टीचर के साथ मारपीट करने को लेकर छात्रों के खिलाफ क्या एक्शन लेना है इसे लेकर फैसला लिया जाएगा।