Lucknow Airport: यात्रियों को लिए बिना ही उड़ गई इंडिगो फ्लाइट, नाराज दर्जनों पैसेंजर्स ने एयरपोर्ट पर मचाया बवाल

Lucknow Airport: यात्रियों को लिए बिना ही उड़ गई इंडिगो फ्लाइट, नाराज दर्जनों पैसेंजर्स ने एयरपोर्ट पर मचाया बवाल

  •  
  • Publish Date - June 26, 2024 / 08:16 AM IST,
    Updated On - June 26, 2024 / 08:27 AM IST

लखनऊ । Lucknow Airport: लखनऊ एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट 18 यात्रियों को लिए बिना ही उड़ गई। बताया गया कि ये सभी यात्री देहरादून से वाराणसी जा रहे थे, जिसके चलते जमकर हंगामा हुआ। वहीं यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को देहरादून की उड़ान खराब मौसम की वजह से काफी लेट हो गई। जब यह लखनऊ पहुंची तब तक इंडिगो की लखनऊ-वाराणसी फ्लाइट उड़ान भर चुकी थी।

Read More: MP Weather Update: बारिश का सिलसिला जारी, 33 जिलों में प्रवेश के बाद 17 और जिलों में मानसून ने किया प्रवेश 

बताया गया कि यात्रियों को लेकर देहरादून से लखनऊ पहुंचने वाली फ्लाइट डेढ़ घंटे लेट पहुंची, लेकिन कनेक्टिंग फ्लाइट लखनऊ से वाराणसी के लिए टाइम पर रवाना कर दी गई। लखनऊ में यात्रियों को उतरने के बाद इसका पता लगा, जिसके बाद देर शाम साढ़े आठ बजे छूट गए यात्रियों ने खूब हंगामा किया। एयरलाइंस ने इन यात्रियों को समझाबुझा कर सड़क मार्ग से वाराणसी भेजा।

Lucknow Airport: वहीं इससे पहले भी देरी के कारण दो फ्लाइटें रवाना हो गई थीं। उनके यात्री एयरपोर्ट पर ही रह गए। बाद में इन यात्रियों को बताया गया था कि सॉफ्टवेयर में खराबी के कारण उनको असुविधाओं का सामना करना पड़ा है। जिन लोगों के पास कम सामान था, उनकी फ्लाइट मिस नहीं हुई थी। लेकिन जिन लोगों के पास अधिक सामान था, उनको चेकिंग के कारण काफी देर रुकना पड़ा था।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp