Lakhimpur Flood: बाढ़ का कहर… भारी बारिश से टापू में तब्दील हुए गांव, जान बचाने घर की छत पर बिताई रात

Lakhimpur Flood: बाढ़ का कहर... भारी बारिश से टापू में तब्दील हुए गांव, जान बचाने घर की छत पर बिताई रात

  •  
  • Publish Date - July 10, 2024 / 06:30 PM IST,
    Updated On - July 10, 2024 / 06:38 PM IST

उत्तर प्रदेश। Lakhimpur Flood:  उत्तर प्रदेश के अनेक इलाकों में पिछले कई दिनों से रुक- रुक कर हो रही बारिश और बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण गंगा, राप्ती, घाघरा और शारदा समेत अनेक नदियां उफान पर हैं। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान वर्षाजनित हादसों में सात लोगों की मौत हो गई है। राहत आयुक्त कार्यालय से मंगलवार शाम मिली रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश की विभिन्न नदियां उफान पर हैं। गंगा नदी कछलाब्रिज में, राप्ती नदी बलरामपुर में, शारदा नदी पलियाकलां और शारदानगर में, बूढ़ी राप्ती नदी ककरही में, क्वानो नदी चंद्रदीपघाट में, घाघरा नदी एल्गिनब्रिज  में खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।

Read More: SBI Recruitment 2024: SBI में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर सहित इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, मिलेगी इतनी सैलरी, जानें कैसे करें आवेदन 

वहीं रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान बाढ़ के पानी में डूबने, आकाशीय बिजली और सर्पदंश जैसे वर्षाजनित हादसों में सात लोगों की मौत हो गई। पीलीभीत और श्रावस्ती में दो-दो तथा बलरामपुर, कन्नौज और प्रतापगढ़ में एक-एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। हालात ये हो गई हैं कि लोग अपनी जान बचाने के लिए घरों की छत का सहारा ले रहे हैं।

Read More: Anti-Naxal Operation: जवानों के एंटी नक्सल ऑपरेशन ने छिना नक्सलियों का चैन, बिनागुंडा मुठभेड़ के बाद सामने आया ऐसा नजारा, देखें वीडियो 

Lakhimpur Flood:  बताया गया कि लगातार जल स्तर के बढ़ने के चलते शारदा नदी खतरे के निशान के ऊपर बहने लगी है। भारत से नेपाल को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे पर पलिया कस्बे के करीब सड़क पर घुटनों तक पानी भर गया है। ऐसे में दो दिनों के लिए तक भारत से नेपाल को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे को बंद कर दिया गया है और रूट को डाइवर्ट कर दिया गया है। कई खेतों और रिहायशी इलाकों में पानी भर गया है।

 

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp