केरल। Kerala News: जब भी लोगों का कहीं का रास्ता नहीं पता होता तो वो गूगल मैप का इस्तेमाल करते हैं। वहीं केरल में गूगल मैप का इस्तेमाल करना लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ गया। जहां कुछ लोगों का ग्रुप घूमने के लिए मैप का इस्तेमाल कर रहा था। इस दौरान गलत रास्ता मिलने की वजह से लोगों की गाड़ी केरल के पास एक नदी में जा गिर गई।
दरअसल, बीते दिनों एक महिला समेत चार सदस्यों का ग्रुप केरल अलाप्पुझा की ओर जा रहा था। बताया गया कि ये सभी सड़क के रास्ते जा रहे थे। चूंकि इलाके में तेज बारिश हो रही थी, इसलिए वे लोग जिस रास्ते पर सफर कर रहे थे, उस पर पानी भरा हुआ था। टूरिस्ट्स को उस एरिया के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी। जिस वजह से वे गूगल मैप का इस्तेमाल कर रहे थे। इस दौरान उनकी कार नदी में जा गिर गई।
Kerala News: वहीं मामले की जानकारी के बात मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से टूरिस्ट्स को बचा लिया गया। बताया गया कि गाड़ी पूरी तरह नदी में डूब गई। वहीं मिली जानकारी के मुताबिक, केरल के पास मौजूद कडुथुरुथी पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने पूरे हादसे का जायजा लिया।