Kanpur Viral Video: नगर निगम की बैठक में अधिकारी पर भड़की मेयर, जमीन पर फेंकी फाइल, बोली- ”बुद्धू समझता है, हट जाओ’

Kanpur Viral Video: नगर निगम की बैठक में अधिकारी पर भड़की मेयर, जमीन पर फेंकी फाइल, बोली- ''बुद्धू समझता है, हट जाओ'

  •  
  • Publish Date - June 13, 2024 / 08:02 AM IST,
    Updated On - June 13, 2024 / 08:02 AM IST

कानुपर। Kanpur Viral Video: अक्सर चर्चा में रहने वाली कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में वे गुस्से में एक अधिकारी पर फाइल फेंकती नजर आ रही हैं। साथ ही साथ अभियंताओं को फटकार लगाती भी दिख रही हैं इस वीडियो में उन्होंने कहा कि ‘ये अधिकारी क्या मुझे बुद्धू समझता है, हट जाओ हट। ‘

Read More: Kuwait Fire Update: कुवैत अग्निकांड को लेकर पीएम मोदी ने बुलाई बैठक, मृतकों के परिजनों के लिए किया 2-2 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान 

दरअसल, कानपुर निगर निगम में मेयर नाला सफाई एवं अन्य विषयों पर अधिकारियों की बैठक ले रही थी। नाला सफाई में लापरवाही को लेकर महापौर प्रमिला पांडेय ने बैठक के दौरान नाराजगी जताई। वहीं जोन 3 अधिशाषी अभियंता नानक चंद ने मार्च की रिपोर्ट दिखाई तो मेयर ने फाइल फेंक दी और बोली कि अबकी बार नाला भरा तो उसी में डुबो देंगे। आरोपों के अनुसार अभियंता मार्च की फाइल जून में दिखा रहा था, जिसके बाद मेयर नाराज हो गई।

Read More: Jagannath Mandir: सरकार बनते ही बीजेपी ने पूरा किया वादा, CM और सभी मंत्रियों की मौजूदगी में आज खोले जाएंगे जगन्नाथ मंदिर के चारों द्वार

मेयर प्रमिला पांडेय के मुताबिक, जिस तरीके से अधिकारी कह रहे थे कि नब्बे परसेंट काम हो गया है मुझे तो नहीं लगता हुआ होगा। स्वास्थ्य विभाग इंजीनियर विभाग के ऊपर जिम्मेदारी डालता है, तो इंजीनियर विभाग स्वास्थ्य विभाग पर। इसीलिए मैंने दोनों की बैठक ली।

Read More: Today Weather Forecast: अभी और सताएगी गर्मी.. यहाँ 46 डिग्री तक पहुँच सकता हैं तापमान.. जानें कब दस्तक देगा मानसून..

Kanpur Viral Video: जानकारी के मुताबिक, मेयर ने सभी 6 जोन के अभियंताओं के साथ नाला सफाई की समीक्षा बैठक नगर निगम मुख्यालय में बुलाई थी। बैठक में मेयर के सवाल पर एक भी अभियंता नाला सफाई के निरीक्षण के दौरान की फोटो तक नहीं दिखा सका। इस पर मेयर ने कहा कि एक भी अभियंता धूप में मौके पर जाना जरूरी नहीं समझता है। सब एसी में बैठकर नौकरी कर रहे हैं।