कानपुर।Kanpur Viral Video: एक तरफ जहां देशभर में लोकसभा चुनाव का प्रचार- प्रसार चरम सीमा पर है तो वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर आएं दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है जिससे देश में सियासत तेज होती हुई नजर आ रही है। इस बीच उत्तर प्रदेश के कानपुर से भाजपा पार्षद के लक्ष्मी कोरी के दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जहां वे सरेआम दबंगई करती नजर आ रही है और इतना ही नहीं वे इंजीनियर से मारपीट भी करती नजर आई है।
कंपनी ने की थी खुदाई
बता दें कि केस्को भूमिगत लाइन बिछाने के लिए खुदाई करा रही है। इस खुदाई के लिए उनके पास नगर निगम और पीडब्लूडी की परमिशन भी है। इस खुदाई का ठेका एक कंम्पनी को दिया गया है। वहीं कंपनी आज खुदाई के लिए गली में पहुंची थी। बिजली केबल को अंडर ग्राउंड करने के लिए खोदी गई सड़क से नाराज पार्षद खुदाई की सूचना मिलते ही भाजपा पार्षद लक्ष्मी कोरी पहुंची और बिना कुछ बात के कर्मचारी से मारपीट करने लगी, साथ ही चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया।
इलाके में शेयर किया वीडियो
वहीं जब कर्मचारी ने उनका विरोध किया तो कहा कि अगर दोबारा आओ तो अंजाम बुरा होगा…। इसके बाद बिजली विभाग के कर्मचारी फ़ोन पर उच्च अधिकारी से कहा कि, ‘मैं अपना काम कराने नहीं आया हूँ, मुझे यहाँ पुलिस चाहिए मौके पर’। इसके बाद जब इंजीनियर ने अपने अधिकारी से कहा है कि महिला पार्षद ने उन्हें चप्पल से मारा है। जब वह अपने अधिकारी से बात कर रहे थे उस दौरान किसी ने उनका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। यह वीडियो इलाके में शेयर किया जा रहा है। वहीं महिला पार्षद ने इंजीनियर के आरोपों को खारिज किया है।
Kanpur Viral Video: इंजीनियर भूषण विलास ने अधिशाषी अभियंता को लिखित में इस मामले की शिकायत की है। महिला पार्षद ने चप्पल मारने वाले आरोप को गलत बताया है। वार्ड पार्षद लक्ष्मी कोरी ने बताया कि उन्होंने इंजीनियर से कहा था कि कई महीनों से काम के नाम पर लगातार सड़क खोदी जा रही है। इससे जनता को परेशानी होती है। वहीं अब पार्षद के इस तरह की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
हाथ मे चप्पल लेकर भाजपा की महिला पार्षद ने एक कर्मचारी को पीटा
बिजली केबल को अंडर ग्राउंड करने के लिए खोदी गई सड़क से थी नाराज
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल#Kanpur | #BJP | #ViralVideo | #UPNews | #UttarPradesh | #Beaten | #Councillor
| @BJP4UP pic.twitter.com/ngIFo7zSnb— IBC24 News (@IBC24News) May 2, 2024