#IBC24MINDSUMMIT: ‘जब खाद किसानों के घर तक पहुंच रहा है तो किसान पूरी रात लाइन क्यों लगा रहे हैं’ नेता प्र​तिपक्ष हेमंत कटारे ने सरकार को घेरा

#IBC24MINDSUMMIT: 'जब खाद किसानों के घर तक पहुंच रहा है तो किसान पूरी रात लाइन क्यों लगा रहे हैं' नेता प्र​तिपक्ष हेमंत कटारे ने सरकार को घेरा

  •  
  • Publish Date - December 7, 2024 / 05:27 PM IST,
    Updated On - December 7, 2024 / 05:27 PM IST

भोपाल।#IBC24MINDSUMMIT: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार यानी आज देश की दिग्गज हस्तियां मध्यप्रदेश के सरोकार से जुड़े विषयों पर अपनी राय जाहिर करने के लिए एक मंच पर आ रही हैं। ये मंच मुहैया करा रहा है मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24। ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ नाम के इस आयोजन में राजनीति, धर्म, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल जगत से जुड़ी हस्तियां समस्याओं के कारणों को उजागर करने के साथ ही उसके समाधान के लिए सुझाव भी देंगी।

Read More: #IBC24MINDSUMMIT : फूल छाप कांग्रेसी ही भाजपा के लिए साबित हो रहे चुनौती? IBC24 के महामंच पर आशीष शर्मा ने किया खुलासा

#IBC24MINDSUMMIT: माइंड समिट-पाथ टू प्रोग्रेस’ के सेशन में पक्ष-विपक्ष पर बता की गई। इस दौरान उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे से सवाल किया गया कि, जब खाद किसानों के घर तक पहुंच रहा है तो किसान पूरी रात लाइन क्यों लगा रहे हैं? इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि, खाद सबसे मूल चीज है किसान के लिए जो कि उपलब्ध नहीं है। वहीं मंत्री जी झूठी बयान बाजी करते हुए कह रहे हैं कि खाद तो हम घर-घर पहुंचा रहे है। तो वो लाइन पूरी रात क्यों खड़े हैं रहे हैं। क्यों वहां लाठी चार्ज की घटनाएं हो रही है। ये सारी चीजें झूठी बयान बाजी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp