Heat stroke In Ayodhya: गर्मी ने दिखाया रौद्र रूप, तेज बुखार के साथ बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचे लोग, हीट स्ट्रोक के बढ़े मामले

Heat stroke In Ayodhya: गर्मी ने दिखाया रौद्र रूप, तेज बुखार के साथ बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचे लोग, हीट स्ट्रोक के बढ़े मामले

  • Reported By: Apurva Pathak

    ,
  •  
  • Publish Date - May 31, 2024 / 03:00 PM IST,
    Updated On - May 31, 2024 / 03:01 PM IST

अयोध्या।Heat stroke In Ayodhya: गर्मी का सितम लगातार जारी है बीते रात मात्र 5 घंटे में 12 मरीज हीट स्ट्रोक के आये है जो गंभीर रूप से पीड़ित है, जिसमें अधिकांश तेज बुखार के साथ बेहोशी की हालत में पहुंच गए थे जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। जिला अस्पताल में हीट स्ट्रोक वार्ड बनाया गया है जहां पर एसी के साथ-साथ गर्मी से बचने के तमाम उपाय भी किए गए हैं। इसके अलावा इस प्रलयकारी गर्मी में आवश्यक दवाएं भी अस्पताल प्रशासन ने आरक्षित कर रखी है। वहीं गंभीर रूप से पीड़ित व्यक्तियों का फौरन इलाज किया जा रहा है और उन्हें भर्ती करके डॉक्टर उनकी निगरानी कर रहे हैं।

Read More: Delhi Water Crisis: बूंद-बूंद को तरसे लोग…जल संकट को लेकर BJP ने निकाला विरोध मार्च, सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ लगाए नारे 

डॉक्टरों ने दी ये सलाह

रामनगरी में लगातार हीट स्ट्रोक से पीड़ित मरीजों की संख्या तेजी के साथ बढ़ रही है जबकि अभी मात्र 45 डिग्री सेल्सियस तक ही तापमान पहुंचा है। उम्मीद यह जताई जा रही है कि आगामी दो से तीन दिनों में गर्मी और बढ़ेगी जिसमें हीट स्ट्रोक का खतरा और भी बढ़ जाएगा डॉक्टरो ने लोगों से अपील की है कि दोपहर 11:00 के बाद बिल्कुल ना निकले और अगर बहुत जरूरी हो तो छाता लेकर और हल्के रंग के कपड़े पहनकर ही घर से निकले। इसके साथ ही डॉक्टर लोगों को तरल पदार्थ के सेवन की सलाह दे रहे हैं। फिलहाल जिला अस्पताल में मात्र 5 घंटे में 12 गंभीर रूप से पीड़ित हिट स्ट्रोक के रोगी का इलाज चल रहा है और यह संख्या आगामी दिनों में और तेजी के साथ बढ़ सकती है।

Read More: PM Modi Meditation New Video: ध्यान में लीन पीएम मोदी का एक और वीडियो आया सामने, देखें कैसे तप कर रहे प्रधानमंत्री 

हीट स्ट्रोक के बनाए गए अलग वार्ड

Heat stroke In Ayodhya: बता दें कि 50 डिग्री के आसपास तक तापमान पहुंचने की उम्मीद बताई जा रही है। ऐसे में इस बार आकाश से बरसती गर्मी लोगों के लिए जानलेवा भी साबित हो रही है। जिला अस्पताल के साथ-साथ रामनगरी में सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा गया है इतना ही नहीं अस्पतालों में हीट स्ट्रोक के अलग वार्ड बनाए गए हैं। इससे साथ-साथ डॉक्टर की तैनाती भी की गई है रामनगरी में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं और ऐसे में श्रद्धालुओं के साथ-साथ स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य को लेकर स्वास्थ्य महकमा गंभीर है सूर्य देव की तपिस ने इंसान को परेशान कर दिया है।

 

इस बार देश में बनेगी किसकी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp