Dulha-Dulhan Comedy Dance Video: शादियों का सीजन भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन शादियों और सुहागरात से जुड़े किस्से आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। आजकल के जमाने में दुल्हा-दुल्हन का खुद की ही शादियों में जांस करना बेहद आप बात हो गई है। इसी कड़ी में एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा अपनी दुल्हन के लिए खूब जोर शोर से डांस कर रहा है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि, दूल्हा बॉलीवुड के रोमांटिक सॉन्ग क्योंकि तुम ही हो… पर डांस कर रहा है। हालांकि, इस गाने पर उनके डांस मूवी कुछ खास नहींथे। लेकिन, उसकी एनर्जी और उसका इंटरेस्ट देखने लायक था। वो गाने में पूरी तरह डूब कर अपने इमोशंस बयां करने की कोशिश में था। वहीं, पास में दुल्हन भी खड़ी लंबा सा घूंघट ओढ़े, सिर झुका कर चुपचाप बस खड़ी नजर आई। वहीं, वीडियो में पीछे से शादी में शामिल मेहमानों की आवाज भी सुनी जा सकती है जो दूल्हे की हौसलाफजाई कर रहे हैं।
दूल्हे के इस डांस पर यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर कहा कि, ‘दूल्हा ऐसा डांस कर रहा है जैसे स्कूल के एनुअल फंक्शन के लिए तैयार किया हो’। तो वहीं, एक यूजर ने कहा कि, ‘जब दहेज में महंगी कार मिलती है, तब ऐसा ही डांस करने का मन करता है’। आप भी देखें ये वीडियो…