Gambegre By-Election Result 2024 LIVE: शिलांग। महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव नतीजों के साथ ही 15 राज्यों की 46 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर मतगणना जारी है। कुछ साटों पर रिजल्ट भी सामने आ गए हैं। महाराष्ट्र में एक बार पिर महायुति की सरकार बनने वाली है। वहीं, मेघालय में सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) की उम्मीदवार और मुख्यमंत्री की पत्नी मेहताब चांडी अगितोक संगमा ने गाम्बेग्रे विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में 4,500 से अधिक मतों से जीत हासिल की।
चांडी को 12,679 वोट मिले, जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी एआईटीसी की साधियारानी एम संगमा को 8,084 वोट मिले। कांग्रेस के जिंगजांग एम मराक को 7,695 वोट मिले। इस जीत के साथ 60 सदस्यीय मेघालय विधानसभा में एनपीपी की संख्या बढ़कर 32 हो गई है। निर्वाचित होने के तुरंत बाद अपनी प्रतिक्रिया में चांडी ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद थी कि हम जीतेंगे और वही हुआ।’’
मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा ने कहा कि परिणाम अपेक्षा के अनुरूप है, क्योंकि गाम्बेग्रे के लोग परिवर्तन चाहते थे, विशेषकर विकास के मामले में। संगमा ने कहा, ‘‘हमें बहुत खुशी है कि गाम्बेग्रे के लोगों ने विकास के लिए वोट दिया और हम इसके लिए प्रतिबद्ध हैं। मैं इस अवसर पर गाम्बेग्रे के लोगों को धन्यवाद देता हूं।’’