यूपी के बाद मध्य प्रदेश में भी दुकानों पर दुकानदार का नाम लिखने के मामले में सियासत हो रही है। एमपी बीजेपी के वरिष्ठ नेता और इंदौर-2 से बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला ने सीएम डॉ सीएम मोहन यादव को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने यूपी की तर्ज पर मध्यप्रदेश में भी हर दुकान के सामने दुकानदार का नाम लिखने का आदेश देने और नियम बनाने का आग्रह किया है।
मेंदोला ने अपने पत्र में लिखा कि नाम बताने में गर्व होना चाहिए। दुकान के बाहर नाम लिखने से व्यापार की गुडविल बनेगी। कांग्रेस का कहना है कि यूपी में ये फैसला उकसाने वाली राजनीति के तहत लिया गया है। एमपी कांग्रेस के प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि, अगर एमपी सरकार ऐसा कोई फैसला लेती है तो कांग्रेस पार्टी उसी के आधार पर आगे की रणनीति बनाएगी।
Face To Face MP: यूपी के मुज्जफरनगर से हरिद्वार होते हुए ये मामला अब एमपी तक पहुंच चुका है। कांग्रेस पहले ही इस मामले का विरोध कर चुकी है लेकिन सवाल ये है कि रमेश मेंदोला के जरिए क्या बीजेपी एमपी में इसका सियासी पारा मापना चाहती है या फिर ये केवल बीजेपी के वरिष्ठ विधायक रमेश मेंदोला के निजी विचार हैं ?