Face To Face MP: दुकान, सामान और पहचान..UP से MP तक घमासान ! क्या एमपी में दुकानों का नाम जाहिर करने वाला आदेश जारी होगा ?

Face To Face MP: दुकान, सामान और पहचान..UP से MP तक घमासान ! क्या एमपी में दुकानों का नाम जाहिर करने वाला आदेश जारी होगा ?

  •  
  • Publish Date - July 20, 2024 / 09:27 PM IST,
    Updated On - July 20, 2024 / 09:32 PM IST

Read More: Smriti Mandhana News: दिल जीत लेगा क्रिकेटर स्मृति मंधाना का ये अंदाज.. अपने मासूम दिव्यांग फैन को गिफ्ट किया स्मार्ट फोन.. देखें Video

विधायक रमेश मेंदोला ने सीएम को लिखा पत्र

यूपी के बाद मध्य प्रदेश में भी दुकानों पर दुकानदार का नाम लिखने के मामले में सियासत हो रही है। एमपी बीजेपी के वरिष्ठ नेता और इंदौर-2 से बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला ने सीएम डॉ सीएम मोहन यादव को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने यूपी की तर्ज पर मध्यप्रदेश में भी हर दुकान के सामने दुकानदार का नाम लिखने का आदेश देने और नियम बनाने का आग्रह किया है।

Read More: CG Transfer News: ट्रांसफर के 5 दिन के अंदर देनी होगी ज्वाइनिंग, छठवें दिन से कार्यमुक्त और नवीन पदस्थापना पर नियुक्त माने जाएंगे कर्मचारी

मेंदोला ने अपने पत्र में लिखा कि नाम बताने में गर्व होना चाहिए। दुकान के बाहर नाम लिखने से व्यापार की गुडविल बनेगी। कांग्रेस का कहना है कि यूपी में ये फैसला उकसाने वाली राजनीति के तहत लिया गया है। एमपी कांग्रेस के प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि, अगर एमपी सरकार ऐसा कोई फैसला लेती है तो कांग्रेस पार्टी उसी के आधार पर आगे की रणनीति बनाएगी।

Read More: Bigg Boss 18 Date Reveal: टीवी का सबसे फेमस रियलिटी शो Bigg Boss 18 इस दिन से होगा शुरू, क्या इस बार भी सलमान खान करेंगे होस्ट ?

Face To Face MP: यूपी के मुज्जफरनगर से हरिद्वार होते हुए ये मामला अब एमपी तक पहुंच चुका है। कांग्रेस पहले ही इस मामले का विरोध कर चुकी है लेकिन सवाल ये है कि रमेश मेंदोला के जरिए क्या बीजेपी एमपी में इसका सियासी पारा मापना चाहती है या फिर ये केवल बीजेपी के वरिष्ठ विधायक रमेश मेंदोला के निजी विचार हैं ?

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp