गुजरात। Electric Bike Battery Blast: गुजरात के सूरत से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां एक इलेक्ट्रिक बाइक ब्लास्ट हो गया। इस धमाके के बाद पूरे घर में धुआं भर गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं इस हादसे के बाद से आस पास के इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद इलेक्ट्रिक बाइक यूजर्स की चिंताएं बढ़ गई हैं।
Electric Bike Battery Blast: दरअसल गुजरात के सूरत में घर में इलेक्ट्रिक बाइक चार्जिंग के दौरान एक घर में धमाका हो गया। इस धमाके का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बलास्ट के दौरान पूरे घर में धुंआ फैल गया। बताया गया कि आग ई-बाइक की बैटरी में विस्फोट के कारण लगी थी। बता दें कि लिथियम-आयन बैटरी में ब्लास्ट और आग लगने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
गुजरात (सूरत) : घर में इलेक्ट्रिक बाइक चार्जिंग के दौरान हुआ धमाका
◆ घर में फैल गया धुंआ
◆ वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल
E-Bike Battery Explodes In Surat Home | #ElectricBike | Electric Bike pic.twitter.com/dksTHMwICC
— News24 (@news24tvchannel) March 14, 2024
Srijana Vs Nikita : खत्म हुई प्यार की 2 कहानी!…
9 hours ago