Durg News: हिंदू युवा व अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव, बछड़े का कटा सिर मिलने पर किया प्रदर्शन |

Durg News: हिंदू युवा व अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव, बछड़े का कटा सिर मिलने पर किया प्रदर्शन

Durg News: हिंदू युवा व अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव, बछड़े का कटा सिर मिलने पर किया प्रदर्शन

Edited By :   |  

Reported By: Akash Rao

Modified Date:  June 24, 2024 / 03:03 PM IST, Published Date : June 24, 2024/3:03 pm IST

दुर्ग। Durg News:  दुर्ग जिले में गौ वंश पर लगातार हुए हमले और हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं पर किए गए लाठी चार्ज को लेकर हिंदू युवा मंच और अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आज कलेक्ट्रेट परिसर का घेराव किया। हिंदू युवा मंच के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में दुर्ग के इंद्रा मार्केट से इकट्ठे होकर कलेक्टर परिसर तक पहुंचे। इधर दुर्ग पुलिस ने भी कानून व्यवस्था बनाए रखने बैरिकेट्स लगाकर बड़ी संख्या में जवानों को तैनात कर रखा था।

Read More: HPSC AMO Recruitment 2024: मेडिकल ऑफिसर के पद पर निकली बंपर भर्ती, जानें कितनी मिलेगी सैलरी, कैसे करें आवेदन 

बता दें कि सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के गिरधारी नगर में एक स्ट्रीट डॉग किसी जगह से बछड़े का कटा सर लेकर पहुँच गया था, जिसे गौकशी समझ कर विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पटेल चौक पर बछड़े का कटा सिर रख कर देर रात तक जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कारियों को सड़क से हटाने दुर्ग पुलिस के द्वारा हल्का बल प्रयोग भी किया गया था। इस दौरान पुलिस से झूमाझटकी का भी हुई। जिसमें पुलिस निरक्षक को भी चोटें आई।

Read More: Sonakshi Sinha Luxury House: दबंग गर्ल का आलीशान घर देख उड़ जाएंगे आपके होश, समंदर किनारे बनाया अपना ड्रीम हाउस.. 

Durg News: वहीं दुर्ग एएसपी ने बताया कि 23, जून की रात लगभग 7:30 बजे सूचना मिली की थाना कोतवाली के गिरधारी नगर आम रोड पानी टंकी के पास प्रिंस कसेर को एक गो वंशीय सिर मिला है।  वहीं मिले सीसीटीवी फुटेज और बछड़े के सिर को फॉरेंसिक टेस्ट के लिए भेजा गया है। फिलहाल अज्ञात के खिलाफ धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने सहित पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp