Dulha Dulhan Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते हैं। कुछ वीडियो इतने मजेदार होते हैं की हंसी रोक पाना मुश्किल होता है तो वहीं कुछ ऐसे वीडियो होते हैं जो हैरान कर देते हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी ऐसी हरकचत करने से पहले दस बार सोचेंगे।
आजकल शादी-ब्याह में दूल्हा-दुल्हन कुछ अलग करने की सोचते हैं। ऐसा ही कुछ सोचा इस वीडियो में वायरल हो रहे जोड़े ने। लेकिन उन्हे क्या पता था की ये करना इनके लिए खतरनाक साबित होगा। वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं की स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन अपनी-अपनी बंदूकें चलाने के लिए बटन दबाते हैं और चारों ओर चमक की बौछारें नजर आने लगती हैं। इसी बीच अचानक ही दुल्हन की बंदूक पीछे से फट जाती है और उसके चेहरे पर आग की लपटें जा लगती हैं। दुल्हन तुरंत गन को नीचे फेंकती है और दूल्हे की ओर दौड़ पड़ती है।
कुछ सेकंड का यह वीडियो देख आप का भी दिल हदल जाएगा। इस दुर्घटना के चलते शादी समारोह में अफरातफरी मच जाती है। लोग दुल्हन की हालत को लेकर चिंतित हो जाते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह क्लिप महाराष्ट्र के एक शादी समारोह का है जो पुराना बताया जा रहा है। वीडियो में दिखता है कि कपल स्पार्कल गन के साथ पोज दे रहा है। दोनों एक-दूसरे के पास अपोजिट साइड में खड़े हैं और फोटोशूज जारी है।
Was this really needed ?
Too much is too bad pic.twitter.com/kAviHWSsLq
— Dr Durgaprasad Hegde (@DpHegde) March 30, 2023
Raigarh के 48 वार्डों का आरक्षण, SC के लिए 8,…
2 hours ago