लखनऊः Division of departments in Yogi govt उत्तर प्रदेश में मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ गृह समेत 25 से ज्यादा विभागों की जिम्मेदारी संभालेंगे। ब्रजेश पाठक को स्वास्थ्य और चिकित्सा मंत्रालय सौंपा गया है, जबकि स्वतंत्र देव सिंह को जल शक्ति मंत्री बनाया गया है। चौधरी लक्ष्मी नारायण को गन्ना विकास मंत्री का प्रभार सौंपा गया है।
गृह विभाग सीएम योगी के पास
Division of departments in Yogi govt राजभवन की ओर से जारी की गई घोषणा के मुताबिक सीएम योगी आदित्यानथ ने नियुक्ति, कार्मिक, गृह, खाद्य एवं रसद, नागरिक आपूर्ति, सामान्य प्रशासन, आवास एवं शहरी नियोजन, न्याय विभाग, लोक सेवा प्रबंध और संस्थागत वित्त समेत 34 विभाग अपने पास रखे हैं।
वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को ग्राम्य विकास और मनोरंजन कर विभाग दिया गया है। दूसरे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को चिकित्सा शिक्षा और परिवार कल्याण का महकमा दिया गया है।
बेबी रानी मौर्य बनीं महिला कल्याण मंत्री
सुरेश खन्ना को वित्त विभाग, सूर्य प्रताप शाही को कृषि विभाग, स्वतंत्र देव सिंह को जल शक्ति, बेबी रानी मौर्य को महिला कल्याण, लक्ष्मी नारायण चौधरी को गन्ना विकास, जयवीर सिंह को पर्यटन विभाग और धर्मपाल सिंह सैनी को पशुधन व अल्पसंख्यक कल्याण विभाग दिए गए हैं।
नंद गोपाल नंदी को औद्योगिक विकास, भूपेंद्र चौधरी को पंचायती राज, अनिल राजभर को श्रम, जितिन प्रसाद को लोक निर्माण, राजेश सचान को लघु उद्योग और एके शर्मा को नगर विकास व ऊर्जा महकमे दिए गए हैं। योगेंद्र उपाध्याय को हायर एजुकेशन, आशीष पटेल को टेक्निकल एजुकेशन और संजय निषाद को मत्स्य विभाग का जिम्मा सौंपा गया है।