Delhi Hospital Fire: लाजपत नगर के आई-7 हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, मिलो दूर तक उठा धुएं का गुब्बारा, मंजर देख मचा हड़कंप

Delhi Hospital Fire: लाजपत नगर के आई-7 हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, मिलो दूर तक उठा धुएं का गुब्बारा, मंजर देख मचा हड़कंप

  •  
  • Publish Date - June 5, 2024 / 01:34 PM IST,
    Updated On - June 6, 2024 / 12:00 PM IST

नई दिल्ली। Delhi Hospital Fire: राजधानी दिल्ली के लाजपत नगर इलाके से इस वक्त एक बच्चों के अस्पताल में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। वहीं आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर फायर की 16 गाड़ियों को भेजा गया है। जहां फायर कर्मी लगातार आग बुझाने के काम में जुटे हुए हैं साथ ही मौके पर स्थानीय पुलिस भी मौजूद है। जानकारी के मुताबिक ये आग बुधवार सुबह 11:30 बजे के आसपास लगी है। वहीं इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।

Read More: Kangana Ranaut: सांसद बनने के बाद क्या बॉलीवुड को अलविदा कहेंगी कंगना रनौत? ये होगी एक्ट्रेस की आखिरी फिल्म! 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लाजपत नगर इलाके के आई सेवन बच्चों के हॉस्पिटल में अचानक आग लग गई। इसके बाद लगी हुई भीषण आग को बुझाने के लिए दिल्ली फायर ब्रिगेड को कॉल करके बुलाया गया। आग लगने की घटना की जानकारी मिलने के बाद दिल्ली फायर सर्विस ने करीब 16 फायर ब्रिगेड गाड़ियां मौके पर भेजी गई। आग इतनी भयानक थी कि इमारत से काले धुएं का गुबार निकलता नजर आया।

Read More: UP News : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एक लाख के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में किया ढेर 

Delhi Hospital Fire: बता दें कि हाल ही में इसी तरह की एक घटना ने दिल्ली के एक बच्चों के अस्पताल में भीषण आग लगने से कम से कम सात नवजात शिशुओं की मौत हो गई थी। वहीं फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि यह हॉस्पिटल लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन के पास विनोबा पुरी में है. इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है। हालांकि आग से काफी सामान जलकर राख हो गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp