दिल्ली। Delhi Fire News: दिल्ली से कुछ देर पहले खबर आई थी कि बेबी केयर सेंटर में भीषण आग लग गई थी। वहीं अब एक और आगजनी की घटना सामने आई है जिसने लोगों को दहशत में डाल दिया है। दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में एक इमारत भीषण आग लग गई जिससे तीन लोगों की मौत हो गई तो वहीं 3 लोग घायल हो गए हैं। मामले में 7 लोगों को सुरक्षित निकाला गया।
बता दें कि आग करीब 2 बजे चार मंजिला बिल्डिंग की पार्किंग में खड़ी 11 बाइकों में लगी जिसकी लपटें पहली मंजिल तक फैल गई थी। ये घटना देर रात कृष्णा नगर में बैंक ऑफ इंडिया के पास एक नंबर गली में छाछी बिल्डिंग में हुई है। इस आगजनी की घटना से 3 लोगों की मौत हो गई और 3 घायल हो गए। वहीं आगजनी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची डीएफएस यूनिट द्वारा 7 लोगों को सुरक्षित बचाया गया।
Delhi Fire News: फिलहाल फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे जिन्होंने आग पर काबू पाया। बताया गया कि आग इतनी तेज थी की इसकी लपटे दूर-दूर तक दिखाई दे रही थी। वहीं आग में झुलसे तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
#UPDATE दिल्ली के कृष्णा नगर में आज सुबह करीब 2 बजे एक इमारत में आग लगने से 3 लोगों की मृत्यु हो गई और 3 घायल हो गए। डीएफएस यूनिट द्वारा 7 लोगों को सुरक्षित बचाया गया।
तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। https://t.co/ua3EBSpsHH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2024
Bhopal के जंगल में मिला 52 किलो सोना और 10…
2 hours ago