Delhi Airport Roof Collapse: दिल्ली एयरपोर्ट हादसे में केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू ने जताया दुख, कहा-' लोगों को रिफंड देने जारी करेंगे सर्कुलर' |

Delhi Airport Roof Collapse: दिल्ली एयरपोर्ट हादसे में केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू ने जताया दुख, कहा-‘ लोगों को रिफंड देने जारी करेंगे सर्कुलर’

Delhi Airport Roof Collapse: दिल्ली एयरपोर्ट हादसे में केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू ने जताया दुख, कहा-' लोगों को रिफंड देने जारी करेंगे सर्कुलर'

Edited By :   Modified Date:  June 29, 2024 / 07:10 AM IST, Published Date : June 29, 2024/7:10 am IST

दिल्ली। Delhi Airport Roof Collapse: बीते दिन यानी की कल दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत गिर गई। इस हादसे में कई गाड़ियाँ छत के नीचे दब गईं। जिस वजह से एक शख्स की मौत हो गई थी, जबकि चार लोग घायल हुए हैं। इस हादसे के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजारापू ने मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया। इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट कर दुख जताया है।

Read More: Greater Noida News: बारिश ने बरपाया कहर… भरभराकर गिरी मकान की दीवार, हादसे में तीन मासूमों की मौत, मचा हड़कंप 

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि, “दिल्ली एयरपोर्ट पर हुई घटना बहुत दुखद है। हमने स्थिति को अपने नियंत्रण में ले लिया है। टर्मिनल 1 पूरी तरह से बंद है। सभी विमानों की आवाजाही टर्मिनल 2 और टर्मिनल 3 पर स्थानांतरित की गई है। जिन लोगों की उड़ानें रद्द हुई हैं, उन्हें या तो रिफंड दिया जा रहा है या कोई दूसरी फ्लाइट दी जा रही है। हम 7 दिनों के भीतर लोगों को रिफंड देने के लिए सर्कुलर जारी करेंगे।

Read More: T20 World Cup 2024 Final : आज होगा महामुकाबला, खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी इंडिया और साउथ अफ्रीका, जानें किसका पलड़ा भारी 

Delhi Airport Roof Collapse: इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, हमने टर्मिनल 2 और टर्मिनल 3 पर वॉर रूम बनाए हैं। हमने एयरलाइंस को हवाई किराए में वृद्धि न करने का निर्देश देते हुए सर्कुलर जारी किया है। हम नहीं चाहते कि ऐसी घटना फिर से हो, इसलिए हमने IIT दिल्ली के संरचनात्मक विभाग से एक विशेष टीम बुलाई है। वे एक प्रारंभिक निरीक्षण रिपोर्ट देंगे, जिसके आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। दुख की बात है कि इस घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। हम पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देंगे और सभी घायलों को 3-3 लाख रुपये दिए जाएंगे।”

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp