Deepak Baij Statement: ‘सीएम अपनी मर्जी से कुछ नहीं कर पा रहे हैं, ना कोई योजना बना पा रहे हैं’, जानें किसने और क्यों कही ये बातें

Deepak Baij Statement: 'सीएम अपनी मर्जी से कुछ नहीं कर पा रहे हैं, ना कोई योजना बना पा रहे हैं', जानें किसने और क्यों कही ये बातें

  • Reported By: Avinash Pathak

    ,
  •  
  • Publish Date - February 7, 2024 / 04:25 PM IST,
    Updated On - February 7, 2024 / 04:25 PM IST

रायगढ़। Deepak Baij Statement: मोदी की गारंटी के भरोसे प्रदेश में पांच सालों के बाद फिर से सत्ता में आई भाजपा जहां लोकसभा चुनाव में फिर से जीत को लेकर उत्साहित है तो वहीं विपक्ष में बैठी कांग्रेस भाजपा पर तंज कसने से बाज नहीं आ रही है। बुधवार को रायगढ़ दौरे पर पहुंचे पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा के साथ-साथ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पर भी सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सीएम ना अपनी मर्जी से न कोई योजना बना पा रहे हैं न ही कुछ कर पा रहे हैं। सीएम के ओएसडी से लेकर ऑफिस स्टाफ तक की नियुक्ति दिल्ली से हो रही है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि छत्तीसगढ़ की सरकार किस तरह चल रही है। उन्होंने यहां तक कह दिया कि छत्तीसगढ़ सरकार दिल्ली के रिमोट कंट्रोल से चल रही है। बैज के इस बयान के बाद सियासत गरमा गई है। भाजपा ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि सीएम विष्णुदेव साय एक के बाद एक करके निर्णय ले रहे हैं मोदी की गारंटी के तहत किए गए वादे पूरे करते जा रहे हैं जिससे कांग्रेस घबराई हुई है और इस तरह की बयानबाजी कर रही है।

Harda Factory Blast: “हरदा ब्लास्ट में आतंकियों का हाथ..!” पूर्व सीएम ने आतंकी साजिश की जताई आशंका 

कहा दिल्ली से चल रही है सरकार

दरअसल, लोकसभा चुनाव सिर पर है और ऐसे में भाजपा और कांग्रेस हर हाल में लोकसभा चुनाव को जीतना चाह रही है। बात करें कांग्रेस की तो राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का छत्तीसगढ़ में कल प्रवेश होने वाला है। कांग्रेस इस यात्रा में लोकसभा चुनाव में जीत की संभावनाएं तलाश रही है तो वहीं भाजपा को घेरने की हर संभव कोशिश कर रही है। बुधवार को भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने रायगढ़ पहुंचे दीपक बैज ने केंद्र सरकार के साथ-साथ सीएम विष्णुदेव साय पर निशाना साधा। दीपक बैज ने कहा कि सीएम अपनी मर्जी से कुछ नहीं कर पा रहे हैं। उऩके ओएसडी से लेकर ऑफिस स्टाफ तक की नियुक्ति दिल्ली से हो रही है। आदिवासी सीधे सरल ईमानदार और स्वाभिमानी होते हैं लेकिन बीजेपी डंडे की नोक पर दिल्ली से सरकार चला रही है।

Read More: Ambikapur News: 6वीं की होनहार छात्रा ने फांसाी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी ये बातें, वजह जानकर रह जाएंगे दंग

छत्तीसगढ़ सरकार दिल्ली के रिमोट कंट्रोल से संचालित है यही वजह है कि छत्तीसगढ़ में पिछले दो महीने में कोई विकास नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में सोचिए कि छत्तीसगढ़ में सरकार किस तरह चल रही है। इधऱ मामले में भाजपा ने पलटवार किया है। भाजपा के वरिष्ठ विधायक व पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने तीखी प्रतिक्रिया दी। धरमलाल कौशिक ने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज इस तरह के बयान दे रहे हैं।

Read More: Ration Card Online Renewal : 43 लाख 83 हजार राशन कार्डधारियों ने किया नवीनीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन, पहले स्थान पर है बालोद जिला 

Deepak Baij Statement: हकीकत तो ये है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एक के बाद एक निर्णय ले रहे हैं। मोदी की गारंटी को पूरा कर रहे हैं। इससे कांग्रेस घबराई हुई है। सत्ता में आते ही मुख्यमंत्री ने अपने वादे के अनुसार प्रधानमंत्री आवास देने की घोषणा की, किसानों को धान का बकाया बोनस दिया , महतारी वंदन योजना शुरू की गई और अब रामलला दर्शन योजना के तहत लोगों को अयोध्या भेजा जा रहा है। कांग्रेस इन सब से खुद को हाशिये पर पा रही है और इस तरह का बयान दे रही है।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे