CM Kejriwal Statement: शराब घोटाले मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ईड़ी के द्वारा लगातार समन भेजे जा रही है। ईडी की तरफ से केजरीवाल को सातवां समन भेजा गया था लेकिन पहले छह समन की तरह इस बार भी केजरीवाल ने ईडी को समय नहीं दिया। ईडी ने सीएम केजरीवाल को समन भेजा था जिसके मुताबिक उन्हें सोमवार 26 फरवरी यानी आज ईडी के समक्ष पेश होना था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।
मामले में केजरीवाल ने कहा कि वे चाहते हैं कि हम गठबंधन का हिस्सा न रहें। जब ED खुद कोर्ट गई है, क्या उन्हें कोर्ट पर भरोसा नहीं है। कोर्ट के आदेश का इंतजार करें। समन पर समन भेज रहे हैं…कई जगह से संदेश आए हैं, उनका उद्देश्य है कि हम गठबंधन तोड़ दें, हम गठबंधन नहीं तोड़ेंगे।
CM Kejriwal Statement: वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने बयान पर मनीष सिसोदिया का भी जिक्र किया। उनहोंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, मनीष सिसोदिया को एक फर्जी मामले में एक साल पहले गिरफ़्तार किया था। केंद्र सरकार एक साल में एक नए पैसे का भी सबूत नहीं पेश कर पाई। मनीष सिसोदिया ने आज़ादी के 75 साल के बाद गरीबों को एक उम्मीद दी थी कि उनके बच्चों को भी अच्छी शिक्षा मिल सकती है। ऐसे व्यक्ति को झूठे मामले में फंसाकर एक साल से जेल में डाला हुआ है।
#WATCH दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मनीष सिसोदिया को एक फर्जी मामले में एक साल पहले गिरफ़्तार किया था। केंद्र सरकार एक साल में एक नए पैसे का भी सबूत नहीं पेश कर पाई… मनीष सिसोदिया ने आज़ादी के 75 साल के बाद गरीबों को एक उम्मीद दी थी कि उनके बच्चों को भी अच्छी… pic.twitter.com/gDrNCLnCQM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 26, 2024
#WATCH दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ED के सातवें समन पर ED समक्ष पेश न होने पर कहा, “…वे चाहते हैं कि हम गठबंधन का हिस्सा न रहें। जब ED खुद कोर्ट गई है, क्या उन्हें कोर्ट पर भरोसा नहीं है। कोर्ट के आदेश का इंतजार करें। समन पर समन भेज रहे हैं…कई जगह से संदेश आए… pic.twitter.com/woHK56eWQc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 26, 2024