चेन्नई। Chennai Baby Rescue: तमिलनाडु के चेन्नई से रेस्क्यू का हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे बालकनी में लगे प्लास्टिक शीट पर फंसे बच्चे को बचाया जा रहा है। इस दौरान कुछ लोग बिल्डिंग के नीचे बेडशीट लेकर खड़े हैं। मगर, कुछ लोग पहली मंजिल के खिड़की पर चढ़ गए और 2 मिनट की मशक्कत के बाद बच्चे को बचा लिया। जिसने भी हादसे के बारे में सुना और देखा वह हैरान रह गया।
Chennai Baby Rescue: दरअसल, चेन्नई के अवाडी में एक अपार्टमेंट बिल्डिंग की बालकनी से एक बच्चा नीचे गिर गया। राहत वाली बात यह रही कि बच्चा छत पर लगी प्लास्टिक शीट पर आ अटका। वहीं बच्चे की रोने की आवाज सुनने के बाद पड़ोसी दौड़े-दौड़े आये। इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया और इस दौरान कुछ लोग अपार्टमेंट के नीचे खड़े होकर रेस्क्यू करने के लिए बेडशीट फैला दिया तो वहीं कुछ पड़ोसियों ने खिड़की की मदद से बच्चे तक पहुंचकर उसे बचा लिया। वीडियो वायरल होने के बाद बच्चे को बचाने वालों की लोगों ने तारीफ की हैं।
▶️दूसरे माले में बालकनी में लटका बच्चा
▶️प्लास्टिक की शीट अटके हाथ
▶️ पड़ोसियों ने जान पर खेलकर बचाई मासूम की जान
▶️2 मिनट की मशक्कत के बाद बच्चे की बचाई जान#Chennai | #TamilNadu | #ViralVideo | #TrendingVideo | #RescueOperation | #Child | #Shorts | #Reels pic.twitter.com/2CFxEOdqTR— IBC24 News (@IBC24News) April 29, 2024
Hot Bhabhi Sexy Video : ब्लैक ब्रा और पिंक साड़ी…
11 hours agoरायपुर के जैन मंदिर से सोने-चांदी की चोरी, सोता रहा…
11 hours ago