नासिक। Chaddi Baniyan Gang: आपने चोरों को अक्सर पैसे, गाड़ी या कीमती चीजों को चुराते देखा और सुना होगा, लेकिन उत्तर प्रदेश के नासिक में एक चड्डी-बनियान गैंग ने आतंक मचाया हुआ है। इस गिरोह ने हाल ही में एक घर और एक कॉलेज में सेंध लगाई और करीब 5 लाख रुपये कीमत के 70 ग्राम सोने के साथ-साथ केले की भी चोरी की है। इस दौरान घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फुटेज में वे अंडरवियर और बनियान पहने हुए हैं।
बता दें कि, इस सीसीटीवी फुटेज में चोर इनरवियर पहने हुए हैं। फुटेज में चार चोर दिख हे हैं। उनमें से एक दरवाजा खोलते समय नजर भी आता है। इस चड्डी-बनियान गैंग ने एक घर और एक कॉलेज में घुसकर करीब 70 ग्राम सोना (कीमत करीब 5 लाख रुपये ) और केले चुरा लिए। चोरों की इस हरकत ने इलाके के लोगों में दहशत फैला दी है।
Chaddi Baniyan Gang: बताया गया कि, इस गैंग ने पहले भी कई जगहों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल इस मामले में स्थानीय निवासी इन चोरियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस से तुरंत कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
नासिक में चड्डी-बनियान गैंग का आतंक
देर रात एक घर और एक कॉलेज में घुसकर लगभग 5 लाख का सोना और केले चुरा लिए
घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल#NasikViralVideo #ChhaddiBaniyanGang #Nasik #Maharashtra #Crime pic.twitter.com/DS64ZOV5k2 — IBC24 News (@IBC24News) September 4, 2024