Reported By: Rajesh Mishra
,रायपुर।CG Assembly Budget Session: छत्तीसगढ़ का आम बजट 9 फरवरी को दोपहर 12:30 बजे पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री ओपी चौधरी इस बजट को पेश करेंगे। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र कल से शुरू हो रहा है जो 1 मार्च तक चलेगा। इस दौरान 20 बैठके होगी। पहले दिन राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन का अभिभाषण होगा। साथ ही 7 और 8 फरवरी को राष्ट्रपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। 14 फरवरी से 26 फरवरी तक बजट अनुदान मांगों पर चर्चा होगी। विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने बजट सत्र के पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने डिजिटलीकरण पर जोर देने की बात कही।
उन्होंने कहा कि ये सत्र कई मायने में महत्वपूर्ण होने वाला है। सरकार के इस बजट से छत्तीसगढ़ की दिशा तय होगी। बजट में पूरे प्रदेश का विकास समाहित होगा। केंद्र के अंतरिम बजट में पीएम आवास के तहत 2 करोड़ आवास के निर्माण और आंगनबाड़ी वर्कर्स के लिए प्रावधान रहा। छत्तीसगढ़ का यह बजट हर वर्ग के हित में होगा ऐसा मेरा मानना है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा को पेपरलेस बनाया जा रहा है। पेपर लेस से सदन के कामकाज में सहूलियत होगी।
CG Assembly Budget Session: हमारी कोशिश है कि 2025 में हम नए विधानसभा में प्रवेश कर जाएं। हमारी यह भी कोशिश है कि सोशल मीडिया के माध्यम से विधानसभा की कार्रवाई को जन-जन तक पहुंचाएं। उन्होंने बताया कि सत्र में पक्ष विपक्ष के विधायकों ने 2262 प्रश्न लगाएं है। अब तक ध्यानाकर्षण की 10, अशासकीय संकल्प की पांच और शून्य काल की 6 सूचनाएं प्राप्त हुई है।