Blind murder revealed

Bhind News: अंधेक़त्ल का हुआ खुलासा, भाई ने ही साले और अन्य साथियों के साथ मिलकर दिया था घटना को अंजाम, जानिए क्या है पूरा मामला

Bhind News: अंधेक़त्ल का हुआ खुलासा, भाई ने ही साले और अन्य साथियों के साथ मिलकर दिया था घटना को अंजाम Blind murder revealed

Edited By :  
Modified Date: August 20, 2023 / 09:01 AM IST
,
Published Date: August 20, 2023 7:40 am IST
Video Player is loading.
Current Time 0:00
Duration -:-
Loaded: 0%
Stream Type LIVE
Remaining Time -:-
 
1x
    • Chapters
    • descriptions off, selected
    • subtitles off, selected

      दिलीप सोनी,भिंड:

      Blind murder revealed भिंड की गोहद थाना पुलिस ने पांच दिन पहले हुए अंधेक़त्ल का खुलासा कर दिया है। मृतक का भाई ही अपने भाई का कातिल निकला जिसने जमीन बंटवारे के विवाद पर अपने साले और दो अन्य लोगों के साथ मिलकर अपने भाई को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने मृतक के भाई और उसके साले को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल गोहद के जोगियन का पुरा गाँव में 15 अगस्त की रात घर से 50 फ़ीट की दूरी पर 60 वर्षीय वृद्ध भगवती प्रसाद शर्मा घायल अवस्था में जमीन पर पड़े मिले थे। जिन्हें इलाज के लिये अस्पताल ले जाया गया था लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

      Read More: MP Assembly Election 2023: मध्यप्रदेश में फुंकेगा चुनावी बिगुल, सीएम केजरीवाल और सीएम मान का एमपी दौरा आज 

      घटना के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया जिसकी पुलिस ने जाँच पड़ताल शुरू कर दी थी। पुलिस ने मृतक के परिजनों से अलग-अलग पूछताछ की लेकिन सभी के अलग-अलग बयानों के आधार पर पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने मृतक के भाई को हिरासत में लेकर जब सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने सारा राज खोल दिया। मृतक ने बताया कि उसके भाई से जमीन के बंटवारे को लेकर सालों से विवाद चल रहा था। उसने भाई की हत्या करने का षड्यंत्र रचा।

      Read More: Bhilai News: डेेंगू मरीजों की संख्या में हुई बढ़ोत्तरी, टाउनशिप में मिल रहे सबसे ज्यादा मरीज

      Blind murder revealed 15 अगस्त की रात घर के बाहर सो रहा भाई भगवती प्रसाद शर्मा के बगल में लेट गया। मृतक के भाई ने अपने साले और दो लोगों के साथ मिलकर उसे लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी और घायल अवस्था में छोड़कर भाग गए। पुलिस ने मृतक के भाई और उसके साले को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही दो आरोपी अभी भी फरार है जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

      और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें