चिक्काबल्लापुर। BJP MP Liquor Party Video Viral : हालही में हुए लोकसभा चुनाव में कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर से नवनिर्वाचित बीजेपी सांसद डॉ. के. सुधाकर की धन्यवाद पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बीजेपी सांसद ने अपने क्षेत्र के मतदाताओं को जीतने की खुशी में शराब पार्टी दे डाली। बता दें कि इस पार्टी में मतदाता लंबी कतार लगाकर शराब की बोतले लेते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं इस पार्टी में पुलिस ने भी व्यवस्था को देखते हुए सहयोग किया।
BJP MP Liquor Party Video Viral : चिक्काबल्लापुर से भाजपा सांसद के सुधाकर द्वारा लोकसभा चुनाव में जीत के उपलक्ष्य में आयोजित पार्टी में शराब की बोतल लेने के लिए कतार में लोग खड़े हुए हैं। इस मामले पर बेंगलुरु ग्रामीण एसपी सीके बाबा कहते हैं, “आबकारी विभाग ने अनुमति दी थी और पुलिस को व्यवस्था संभालने के निर्देश दिए गए थे। इसमें पुलिस विभाग की कोई गलती नहीं है, अनुमति देने की जिम्मेदारी आबकारी विभाग की है।”
चिक्काबल्लापुर से भाजपा के नवनिर्वाचित लोकसभा सदस्य डॉ. के. सुधाकर द्वारा रविवार को नेलमंगला में आयोजित भाजपा-जेडीएस कार्यकर्ताओं के लिए धन्यवाद समारोह में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कार्यक्रम में शामिल लोग कार्यक्रम स्थल पर मुफ्त में परोसी जा रही शराब को पाने के लिए एक-दूसरे पर टूट पड़े। पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी और वह केवल हाथापाई ही देखती रही।
कहा जाता है कि आयोजकों को 10,000-15,000 की भीड़ की उम्मीद थी, लेकिन 60,000 से अधिक लोग वहां पहुंचे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अगर यह अपेक्षित संख्या होती, तो भी भीड़ को नियंत्रित करना मुश्किल होता। उन्होंने सुझाव दिया, “कम से कम भविष्य में आबकारी विभाग को ऐसे सार्वजनिक कार्यक्रमों को लाइसेंस नहीं देना चाहिए।”
सूत्रों ने बताया कि इसने समन्वय की कमी को भी उजागर किया, क्योंकि बेंगलुरु ग्रामीण एसपी सीके बाबा ने आबकारी विभाग से शराब परोसने का लाइसेंस न देने को कहा था, जिसे नजरअंदाज कर दिया गया। लेकिन आबकारी उपायुक्त नागेश कुमार ने टीएनआईई को बताया, “आयोजकों ने अनुमति के लिए नेलमंगला डीएसपी के समक्ष आवेदन किया था और 11,500 रुपये का शुल्क अदा किया था, जिसके बाद हमने एक दिन का लाइसेंस दिया।”
#WATCH | Nelamangala, Karnataka: People queue up to receive their bottle of alcohol at the party organised by Chikkaballapur BJP MP K Sudhakar in celebration of his Lok Sabha win from the constituency
Bengaluru Rural SP CK Baba says, “The excise department gave permission and… pic.twitter.com/Wu0W9uSNl0
— ANI (@ANI) July 8, 2024
CG Ki Baat: शराब पर फिर ‘रण’..दोनों ओर से ‘आक्रमण’!…
15 hours ago