Bihar News: मरकर भी अपराधों को देता रहा अंजाम, खुलासा होते ही उड़े पुलिस के होश, मामले में हुए कई हैरान करने वाले खुलासे

Bihar News: मरकर भी अपराधों को देता रहा अंजाम, खुलासा होते ही उड़े पुलिस के होश, मामला जानकर हैरान हुए लोग

  •  
  • Publish Date - June 8, 2024 / 08:19 AM IST,
    Updated On - June 8, 2024 / 09:03 AM IST

बिहार । Bihar News: बिहार पुलिस ने पारस बिगहा थाना के सेंधवा गांव के अमिताभ रंजन उर्फ पप्पू शर्मा को गिरफ्तार किया है। पप्पू का 2011 से 2023 तक का विस्तृत आपराधिक इतिहास है। इसने खुद को मृत घोषित कर रखा था। वह कई मामलों में वांछित चल रहा है। सूचना के आधार पर अमिताभ रंजन को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। इसके कुछ साथियों और परिवार के कुछ लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के घर से पिस्तौल, कारतूस और राइफल भी बरामद किया गया।

Read More: Muzaffarnagar News : राह चलती लड़कियों के साथ ‘सलमान खान’ ने की ऐसी करतूत, पुलिस ने सिखाया ऐसा सबक कि कंधों पर लादकर पड़ा लाना, जानें मामला

गांव में कराया था श्रद्धा भोज

बता दें कि बिहार के सेंधवा गांव का रहने वाला अमिताभ रंजन उर्फ पप्पू शर्मा ने खुद को मृत बताकर 2011 से लेकर 2023 तक कई कांड किए। इस दौरान अधिकतर मामले पारस बिगहा थाना क्षेत्र के हैं। मुकदमे और अपने विरोधियों से बचने के लिए पप्पू ने कोरोना काल में कोविड से अपनी मौत की झूठी खबर फैला दी थी और पटना नगर निगम के माध्यम से 24 जुलाई 2021 को अपना मृत्यु प्रमाण पत्र भी बनवा लिया। गांव में श्रद्धा भोज का करा दिया था।  पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए चार साल पहले डेथ सर्टिफेकिट बनवा लिया था। अपराधिक कार्यों के अलावा पप्पू शर्मा ठगी का काम भी करता था। उसके फर्जी डेथ सर्टिफिकेट के कारण पुलिस को उसके खिलाफ काम करने में भी परेशानी हो रही थी।

Read More: Ramoji Rao passed away : रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव का हुआ निधन, फिल्म जगत में दौड़ी शोक की लहर 

Bihar News: पुलिस ने सूचना मिलते ही कार्रवाई करते हुए इसकी गिरफ्तारी की है। आरोपी के पास से एक रेगुलर राइफल, एक देशी पिस्तौल, 56 जिंदा कारतूस और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किया गया है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी बिहार और झारखंड का मोस्टवांटेड है जिसकी काफी समय से तलाश थी। वहीं पुलिस ने अपराधी पप्पू शर्मा के साथ-साथ उनके सहयोगी और उनकी पत्नी और पुत्री सहित कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp