Reported By: Komal Dhanesar
,भिलाई। Bhilai News: दो दिन पहले हुई इस मानसून की पहली बारिश ने निगम की पोल खोलकर रख दी है। पहली बारिश में इतनी झमाझम बरसात हुई कि नालियां उफान पर आ गई। हालात यह थे कि सुपेला में बने नए रेलवे के अंडरब्रिज के बगल में आकाशगंगा मार्केट में लबालब पानी भर गया। हालात यह थे कि रात को महापौर नीरज पाल को वहां पहुंचना पड़ और खुद खड़े रहकर पानी निकासी की व्यवस्था करनी पड़ी। अब आनन-फानन में निगम की टीम सुबह से ही नाले औऱ् नालियों की सफाई में जुट गई है।
हालांकि बड़े नालों की सफाई तो कुछ दिन पहले ही शुरू हो चुकी थी, लेकिन ढिलेढाले काम की वजह से अब तक नालियों की सफाई का काम पूरा नहीं हो सका। इधर आकाशगंगा मार्केट के व्यापारी पिछली बार दुकाने में बारिश का पानी भरने से हुए नुकसान को लेकर अब तक दहशत में हैं। प्री मानसून की पहली बारिश के बाद ही निगम कमीश्नर देवेश ध्रुव ने बाढ़ नियंत्रण प्रकोष्ठ का भी गठन कर दिया है। साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं ताकि जल भराव की स्थिति में लोग मदद ले सकें।
Bhilai News: आयुक्त देवेश ध्रुव ने स्वीकार किया कि नालियों के उपर अतिक्रमण होने की वजह से पानी निकासी में दिक्कतें आ रही है, लेकिन उन्होंने तीन दिन के अंदर ही सारी व्यवस्था दुरुस्त होने की बात कही। वहीं महापौर नीरज पाल ने बताया कि आकाशगंगा के पास बने रेलवे अंडरब्रिंज में मार्केट के पानी निकासी की दिक्कत है। रात में हुई बारिश के बाद उसकी टेक्नीकल दिक्कत को दूर करने रेलवे के अधिकारियों को भी बुलाया गया था। औऱ् निगम के इंजीनियर्स ने भी वहां पानी निकासी के लिए काम शुरू कर दिया है।
Sagar News : नविवाहिता का फंदे पर लटाक मिला शव।…
12 hours ago