Bhilai News: मानसून की पहली बारिश ने खोली निगम की पोल, निकासी नहीं होने से सड़कों पर भरा पानी, यातायात भी हुए प्रभावित |

Bhilai News: मानसून की पहली बारिश ने खोली निगम की पोल, निकासी नहीं होने से सड़कों पर भरा पानी, यातायात भी हुए प्रभावित

Bhilai News: मानसून की पहली बारिश ने खोली निगम की पोल, निकासी नहीं होने से सड़कों पर भरा पानी, यातायात भी हुए प्रभावित

Edited By :   |  

Reported By: Komal Dhanesar

Modified Date: June 20, 2024 / 02:29 PM IST
,
Published Date: June 20, 2024 2:16 pm IST

भिलाई। Bhilai News: दो दिन पहले हुई इस मानसून की पहली बारिश ने निगम की पोल खोलकर रख दी है। पहली बारिश में इतनी झमाझम बरसात हुई कि नालियां उफान पर आ गई। हालात यह थे कि सुपेला में बने नए रेलवे के अंडरब्रिज के बगल में आकाशगंगा मार्केट में लबालब पानी भर गया। हालात यह थे कि रात को महापौर नीरज पाल को वहां पहुंचना पड़ और खुद खड़े रहकर पानी निकासी की व्यवस्था करनी पड़ी। अब आनन-फानन में निगम की टीम सुबह से ही नाले औऱ् नालियों की सफाई में जुट गई है।

Read More: Bhopal Railway Station Gundagardi Video: रेलवे स्टेशन पर नहीं थम रही गुंडागर्दी, चलती ट्रेन से यात्री को नीचे फेंकने की कोशिश, देखें वीडियो 

हालांकि बड़े नालों की सफाई तो कुछ दिन पहले ही शुरू हो चुकी थी, लेकिन ढिलेढाले काम की वजह से अब तक नालियों की सफाई का काम पूरा नहीं हो सका। इधर आकाशगंगा मार्केट के व्यापारी पिछली बार दुकाने में बारिश का पानी भरने से हुए नुकसान को लेकर अब तक दहशत में हैं। प्री मानसून की पहली बारिश के बाद ही निगम कमीश्नर देवेश ध्रुव ने बाढ़ नियंत्रण प्रकोष्ठ का भी गठन कर दिया है। साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं ताकि जल भराव की स्थिति में लोग मदद ले सकें।

Read More: Ek Parivar Ek Pahchan: ‘एक परिवार एक पहचान’ योजना को लेकर सीएम योगी ने दिए दिशा-निर्देश, कहा- ‘हर परिवार के पास हो फैमिली आईडी’ 

Bhilai News: आयुक्त देवेश ध्रुव ने स्वीकार किया कि नालियों के उपर अतिक्रमण होने की वजह से पानी निकासी में दिक्कतें आ रही है, लेकिन उन्होंने तीन दिन के अंदर ही सारी व्यवस्था दुरुस्त होने की बात कही। वहीं महापौर नीरज पाल ने बताया कि आकाशगंगा के पास बने रेलवे अंडरब्रिंज में मार्केट के पानी निकासी की दिक्कत है। रात में हुई बारिश के बाद उसकी टेक्नीकल दिक्कत को दूर करने रेलवे के अधिकारियों को भी बुलाया गया था। औऱ् निगम के इंजीनियर्स ने भी वहां पानी निकासी के लिए काम शुरू कर दिया है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 

 
Flowers