Reported By: Arun Soni
,बलरामपुर।Balrampur News: बलरामपुर जिले के राजपुर में आज नवरात्रि के नवमी तिथि को एक परिवार में ईसाई धर्म से हिंदू धर्म में वापसी कर ली है। बताया गया कि, ग्रामीण लगभग 6 साल पहले ईसाई धर्म को मानने वालों के बहकावे में आकर धर्म परिवर्तन कर लिया था। उसे यह प्रलोभन दिया गया था कि अगर वह ईसाई धर्म अपना लेगा तो उसकी सारी बीमारी ठीक हो जाएंगी। ईसाई धर्म अपनाते ही उन लोगों ने उसके घर से हिंदू देवी देवताओं के फोटो व अन्य चीज को बाहर फेंकवा दिया था। इसके अलावा पूजा पाठ पर भी प्रतिबंध लगा दिया था।
ग्रामीण ने कहा कि, उसकी पत्नी और वो खुद बीमारी से परेशान थे, लेकिन इसाई धर्म में जाने के बाद भी उनकी तकलीफ दूर नहीं हुई। ऐसे में उसने आज गायत्री मंदिर आकर पूजा पाठ और हवन करते हुए हिन्दू धर्म मे पुनः वापसी कर लिया है। ग्रामीण का कहना है कि, अब वह अपने माता पिता के स्थापित देवी देवताओं को पुनः मनाने की कोशिश करेगा।
Balrampur News: वहीं हिंदू जागरण मंच के लोगों ने कहा किं पूरे क्षेत्र में इस तरह का एक गिरोह चल रहा है जो भोले-भाले ग्रामीणों को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहा है और लोग उसमें चले भी जाते हैं। हिंदू जागरण मंच के लोगों ने ऐसे लोगों पर प्रशासन की तरफ से कार्रवाई की मांग की है ताकि हिंदू धर्म सुरक्षित रहे।
Follow us on your favorite platform: