Reported By: Apurva Pathak
,अयोध्या।Ayodhya Flight: रामनगरी अयोध्या देश के सभी कोनो से हवाई कनेक्टिविटी से जुड़ रही है। आज लखनऊ में सीएम योगी ने अयोध्या से अन्य आठ शहरों के लिए फ्लाइट सेवा की शुरुआत की तो महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर अयोध्या के जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने स्पाइसजेट के पहले यात्री को बोर्डिंग पास दिया। लगातार अयोध्या कनेक्टिविटी देश के अन्य शहरों से जोड़ी जा रही है जिसका आज शुभारंभ लखनऊ में सीएम योगी ने किया। अब अयोध्या एयरपोर्ट से 14 फ्लाइट इंडिगो और स्पाइसजेट की विभिन्न शहरों के लिए उड़ान भरेंगे। अयोध्या अब उत्तर से दक्षिण, पूर्व पश्चिम सभी से जुड़ रहा है। स्पाइसजेट द्वारा अयोध्या से 8 उड़ानो की शुरुवात हुई।
बता दें कि दिल्ली-अयोध्या चेन्नई-अयोध्या अहमदाबाद-अयोध्या जयपुर-अयोध्या पटना-अयोध्या दरभंगा-अयोध्या मुंबई-अयोध्या बेंगलुरु-अयोध्या की उड़ान शुरु हो रही है। डीएम नीतीश कुमार ने बताया कि अयोध्या में बेहतर एयर कनेक्टिविटी एक सपना था जो साकार हुआ है। आप अयोध्या व आसपास जनपदों के लोग देश के विभिन्न शहरों में कम समय में आ जा सकेंगे।
Ayodhya Flight: इसके साथ ही उन्होंने ने कहा कि अब महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट से 14 विमान उड़ान भर सकेंगे। वहीं दरभंगा से आए यात्री देवेंद्र झा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से आज देश आगे बढ़ रहा है और दरभंगा में भी एयरपोर्ट बना और केवल 60 मिनट में हमारा परिवार दरभंगा से अयोध्या पहुंचा है और अब हम लोग राम लला का दर्शन करेंगे।