Aunty Funny Video: दिनों सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक लोग देखने को मिल जाते हैं, जो अपने वीडियो के जरिए लोगों को एंटरटेन करते हैं तो कुछ अहम जानकारियां साझा करते हैं। कुछ लोग तो लाइमलाइट में आने के लिए ऐसी हरकते कर बैठते हैं कि फिर उन्हें ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता है। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक आंटी ने तो हद ही कर दी है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला रोबोट फिल्म के गाने पर एक्टिंग कर रही है और खुद को रोबोट की तरह मूव करती हुई रील बना रही है। लेकिन, इस वीडियो में सबसे अजीब जो है, वह उसका कॉस्ट्यूम। जी हां महिला ने नॉर्मल कपड़े पहने हुए थे, लेकिन इसके ऊपर चम्मच लगाकर एक बिल्कुल अनोखा और अजीब कॉस्ट्यूम तैयार किया और वीडियो बनाया। वहीं, अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर्स आंटी को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म एक्स पर @pb3060 नाम के अकाउंट पर शएयर किया गया है। वहीं, इस वीडियो पर यूज तरह-तरह के मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि, ‘हाथ जोड़ता हूं, इंस्टाग्राम बंद करवाओ।’ एक ने लिखा आंटी को शर्म भी नहीं आती है। तो एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा, स्विफ्टीज की उर्फी जावेद है।
haath jodta hun
instagram band karwao pic.twitter.com/A5Bk5GlLeS — Kungfu Pande
(Parody) (@pb3060) January 7, 2025