Amit Shah: लोकसभा चुनाव में बीजेपी 400 लोकसभा सीटों के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए पूरे देश में अपने जोरदार अभियान में जुटी है। इसी बीच आज गृह मंत्री अमित शाह नोएडा के शिवालिक पार्क में बीजेपी के गौतमबुद्ध नगर से प्रत्याशी महेश शर्मा के समर्थन में रैली करने वाले थे। इस उनकी इस सभा में मौसम के तेवर देखने को मिला। बदले मौसम की वजह से अमित शाह की सभा से पहले ही तेज आंधी तूफान की वजह से टैंट उखड़ गया।
बता दें कि नोएडा में गृहमंत्री अमित शाह को बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन मे सभा को सम्बोधित करना था। शाह के आने से पहले आंधी आ गई और टैंट उखड़ गया। गृहमंत्री को सुनने के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न राज्यों से हजारों भाजपा समर्थक पहुंचे थे, लेकिन खराब मौसम के कारण अमित शाह ने अपना दौरा रद्द कर दिया। जिससे उन्होंने फोन के जरिए जनसभा को संबोधित किया।
Amit Shah: गृह मंत्री ने फोन के जरिए दिए अपने संबोधन में कहा, “मोदी जी ने गरीबों और शहरी विकास के लिए काम किया है. महेश शर्मा और मोदी जी दोनों ने नोएडा के विकास के लिए काम किया है.” उन्होंने कहा, “दोनों ने नोएडा के विकास के लिए दरवाजे खोले हैं.” उन्होंने कहा, “मुझे खेद है कि मैं वहां नहीं आ सका।
बारिश की भेंट चढ़ी अमित शाह की नोएडा रैली, फोन से ही लोगों को किया संबोधित
▶️तेज बारिश और आंधी की वजह से मौसम बिगड़ गया, जिसके चलते गृह मंत्री नोएडा नहीं आ पाए
▶️अलवर से उन्होंने फोन करके सभा को संबोधित किया
▶️रैली में आसपास के हजारों बीजेपी समर्थक पहुंचे थे.#AmitShah |… pic.twitter.com/sLHcxSDOTI— IBC24 News (@IBC24News) April 14, 2024
उपचुनाव में Cong की हार पर Rajesh Munat का तंज-…
7 hours ago