Vehicles were seen flowing in the water: मनाली। भारी बारिश के बीच हिमाचल प्रदेश के मनाली में ब्यास नदी का विकराल रूप देखने को मिला है। यहां पर ब्यास नदी ऊफान पर है और नदी ने हाईवे पर जमकर तांडव मचाया है, मनाली से आगे लेह मनाली हाईवे पर ब्यास नदी अब बहने लगी है, मनाली के सासे हैलिपेड के पास ब्यास नदी का पानी हाईवे पर आ गया है,यहां पर डर का माहौल बन गया है।
read more: सीतारमण ने कहा, धोखाधड़ी, इरादतन चूककर्ताओं पर तेजी से कार्रवाई करें सार्वजनिक बैंक
मनाली से कुछ दूर पहले कुल्लू की तरफ चंडीगढ़ मनाली हाईवे क्षतिग्रस्त होने की खबर है। कुल तीन जगह से मनाली चंडीगड़ हाईवे बंद हुआ है, कुल्लू से मनाली तक हाईवे पर आवाजाही रोक दी गई है, मनाली के जगतसुख में दुहंगलनाला में आई बाढ़ से एक दुकान बह गई है। प्रशासन ने पर्यटकों से सुरक्षित स्थान पर रहने की अपील की है। लोगों को नदी-नालों के समीप ना जाने की सलाह दी गई है।
this is manali pic.twitter.com/oYUPqCnQGv
— Privesh Pandey (@priveshpandey) July 9, 2023
read more: Khargone News : बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर लव जिहाद, परिजनों ने आरोपी पर लगाए ये गंभीर आरोप
फिलहाल, मनाली से कुल्लू के मध्य कई स्थानों पर नेशनल हाईवे तीन क्षतिग्रस्त हुआ है औऱ आवाजाही ठप्प है। कुल्लू में छरूड़ू के पास नदी के बीचों-बीच फसें पांच लोगों को रेस्क्यू किया गया है।
#WATCH हिमाचल प्रदेश: मंडी में भारी बारिश के कारण ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ा। पानी के तेज बहाव के कारण एक कार बह गई।
(सोर्स: पुलिस) pic.twitter.com/JgGS75ZaLB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 9, 2023
#WATCH हिमाचल प्रदेश: राज्य में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कुल्लू के मणिकर्ण में पार्वती नदी में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। वीडियो स्थानीय लोगों द्वारा बनाई गई है जिसकी पुष्टि पुलिस ने की है। pic.twitter.com/1eRYxUuXVk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 9, 2023