people Dances inside Atal Tunnel

Atal Tunnel Video Viral: लोगों ने अटल टनल को बना दिया क्लब! शर्ट उतारकर थिरकते नजर आए लोग, सोशल मीडिया पर वारयल हो रहा वीडियो

Atal Tunnel Video Viral: हिमाचल प्रदेश के अटल टनल का सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

Edited By :  
Modified Date: March 25, 2025 / 01:47 PM IST
,
Published Date: March 25, 2025 1:47 pm IST
HIGHLIGHTS
  • हिमाचल प्रदेश के अटल टनल का सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
  • कुछ लोग लाउड म्यूजिक बजाकर अटल टनल के अंदर नाचते-झूमते हुए दिखाई दे रहे हैं।

शिमला। Atal Tunnel Video Viral: हिमाचल प्रदेश के अटल टनल का सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसके अंदर कुछ लोग नाचते झूमते नजर आ रहे हैं। इस टनल को देखने के लिए काफी लोग आते हैं। इतना ही नहीं जो भी इस टनल से गुजरता है वह रूककर वीडियो और फोटो तक खिचवाता है। ऐसे में ये लोग बड़े हादसों को आमंत्रित करते हैं।

read more: Delhi Budget 2025: दिल्ली का 1 लाख करोड़ रुपए का बजट, सीएम रेखा गुप्ता ने सदन में किया पेश, किए ये बड़े ऐलान

वीडियो में दूसरे राज्य से आए कुछ लोग लाउड म्यूजिक बजाकर अटल टनल के अंदर नाचते-झूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, अटल टनल में लगे जाम के बीच एक आदमियों का ग्रुप काली रंग की गाड़ी में तेज गाना बजाकर शोर-शराबा करते हुए शर्ट उतारकर पुश-अप मारते और नाचते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में मौजूद अटल टनल भारत का सबसे ऊंचा और लंबा हाईवे टनल है।

Atal Tunnel Video Viral: इस वीडियो को @iNikhilsaini नाम के एक्स यूजर ने अपने अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है – अटल टनल, इंजीनियरों का एक चमत्कार! जब इसे बनाया जा रहा था, तब भारत और विदेश के टॉप इंजीनियरों ने कभी नहीं सोचा था कि ये सुरंग एक दिन ‘सबसे सभ्य’ लोगों के लिए नाइट क्लब के रूप में भी काम करेगी। लाउड म्यूजिक, खुले कपड़े और शानदार परफॉर्मेंस।

 

वीडियो के वायरल होते ही पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने कहा, “हम हिमाचल की अर्थव्यवस्था चलाते हैं।” एक दूसरे यूजर ने कहा, “भयानक, कोई आश्चर्य नहीं कि भारतीयों को विदेशों में गंदगी और उपद्रव माना जाता है। उन्हें अपने देश की भी परवाह नहीं है, ऐसे शानदार बुनियादी ढांचे का यूज इन मूर्खों द्वारा अपमानजनक व्यवहार के लिए किया जाता है।

 

1. अटल टनल में वायरल वीडियो में क्या हो रहा था?

वायरल वीडियो में कुछ लोग अटल टनल के अंदर लाउड म्यूजिक बजाते हुए नाचते और झूमते हुए दिखाई दे रहे थे। वे शर्ट उतारकर पुश-अप भी मार रहे थे, जिससे शोर-शराबा हो रहा था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बन गया है।

2. अटल टनल कहां स्थित है?

अटल टनल हिमाचल प्रदेश में स्थित है और यह भारत का सबसे ऊंचा और लंबा हाईवे टनल है। यह मनाली और लेह के बीच यातायात के लिए महत्वपूर्ण कनेक्टिविटी प्रदान करता है।

3. वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों की प्रतिक्रिया क्या थी?

वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कुछ लोगों ने इस घटना को शर्मनाक बताया, जबकि कुछ ने इसे भारतीयों के बारे में नकारात्मक विचारों के रूप में देखा। कई यूजर्स ने इस तरह के व्यवहार को टनल के प्रति अपमानजनक बताया।

4. क्या अटल टनल के अंदर इस तरह का व्यवहार खतरनाक हो सकता है?

जी हां, अटल टनल के अंदर इस तरह का व्यवहार खतरनाक हो सकता है। टनल एक सुरक्षा-गंभीर जगह है, जहां यातायात का मार्ग सुरक्षित रखना आवश्यक है। ऐसे शोर-शराबे और नाच-गाने से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ सकता है।