minister Vikramaditya Singh on kangana: शिमला। हिमाचल प्रदेश के राज्य मंत्री विक्रमादित्य सिंह का कहना है, “कंगना रनौत एक बेहद सम्मानित व्यक्ति हैं और वह खुद को मंडी की बेटी कहती हैं। अगर कोई उन पर अनुचित टिप्पणी करता है, तो हम इसका विरोध करेंगे।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ”जब मंडी और कुल्लू में दशक की सबसे बड़ी आपदा आई, तब मंडी की यह बेटी कहां थी? वह अपने लोगों के साथ क्यों नहीं थी?… हमारे पास कुछ सिद्धांत, नैतिकता और नैतिकता हैं। हम बेल्ट के नीचे मारने में कभी विश्वास नहीं करते हैं।
read more: शिवसेना नेता शिवतारे ने लिया ‘यूटर्न’, कहा- बारामती से नहीं लड़ेंगे चुनाव
minister Vikramaditya Singh on kangana: विक्रमादिज्य ने कहा कि शासन के मुद्दों पर हमारे बीच मतभेद हो सकते हैं, लेकिन अगर कोई ऐसी अपमानजनक टिप्पणी करता है, तो इसका कड़ा विरोध किया जाएगा। हम कंगना रनौत के साथ खड़े होंगे।”
#WATCH | Himachal Pradesh: State minister Vikramaditya Singh says, "Kangana Ranaut is a highly respected person and she calls herself the daughter of Mandi. If someone makes inappropriate comments on her, we will oppose it… When the biggest calamity of the decade struck Mandi… pic.twitter.com/Zej1CullDY
— ANI (@ANI) March 30, 2024
बता दें कि मंडी लोकसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार कंगना रनौत के खिलाफ कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत की आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट की थी। जिसके बाद दिल्ली के राज्यपाल ने इस संबंध में दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा से विस्तृत जांच रिपोर्ट मांगी है। राजनिवास के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। श्रीनेत के सोशल मीडिया अकाउंट पर कंगना रनौत के बारे में विवादास्पद टिप्पणी की गई थी।