HP University canceled PG exams : शिमला। हिमाचल प्रदेश में बारिश ने कहर बरपा रखा है। इसका असर स्कूल, कॉलेज और आम लोगों से लेकर वहां पर मौजूद सभी लोगों पर पड़ रहा है। ऐसे में लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए राज्य सरकार ने बताया कि राज्य में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने 14 अगस्त को होने वाली पोस्ट ग्रेजुएट कक्षाओं की सभी परीक्षाएं रद्द कर दी हैं।
Himachal Pradesh University cancels ongoing PG exams scheduled on August 14 due to heavy rains
Read @ANI Story | https://t.co/zGo87Fmm46#HimachalPradesh #HPU #HimachalPradeshUniversity #PGexams pic.twitter.com/76AnP2N08W
— ANI Digital (@ani_digital) August 13, 2023
प्रदेश में भारी बारिश के चलते जहां स्कूलों और कॉलेजों को 14 अगस्त के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देशों के बाद बंद कर दिया गया था, वहीं रात को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने भी शिक्षा सचिव के निर्देश पर पीजी परीक्षाओं और बीएड के एग्जाम को रद्द कर दिया है।
ये परीक्षाएं सोमवार 14 अगस्त को तय हुई थी। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक जेएस नेगी ने बताया कि सिर्फ 14 अगस्त की परीक्षा ही रद्द हुई है और इस नए सिरे से शेड्यूल किया जाएगा। इससे पहले राज्य सरकार ने ही स्कूलों कॉलेजों पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग और फार्मेसी कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिया था।
HP University canceled PG exams : पहले विश्वविद्यालय परीक्षा रद्द करने को तैयार नहीं था, क्योंकि कॉलेजों और परिसर में सारी तैयारी हो गई थी। योजना यह थी कि जो छात्र परीक्षा देने नहीं आ पाएंगे, उनको बाद में मौका दिया जाएगा। लेकिन फिर राज्य सरकार के कहने पर विश्वविद्यालय ने भी 14 अगस्त की परीक्षा को रद्द कर दिया।