हिमाचल प्रदेश बीजेपी प्रभारी ने दिया बड़ा बयान, कहा-‘राहुल की मोहब्बत की दुकान झूठ की है’

Himachal Pradesh BJP in-charge : Himachal Pradesh BJP in-charge gave a big statement, said- 'Rahul's shop of love is a lie'

  •  
  • Publish Date - June 9, 2023 / 01:03 PM IST,
    Updated On - June 9, 2023 / 02:24 PM IST

Himachal Pradesh BJP in-charge gave a big statement : लखनऊ। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पार्टी के हिमाचल प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘‘मोहब्बत की दुकान’’ को लेकर उन पर निशाना साधते हुए कहा कि दुकान केवल ‘झूठ’ की है। खन्ना ने बृहस्पतिवार को यहां कहा, “राहुल (गांधी) जी जो कुछ भी विदेशी धरती पर बोल रहे हैं, मुझे लगता है कि इससे ज्यादा गंदा, बुरा और गलत कुछ भी नहीं हो सकता। जब हम (भाजपा) विपक्ष में थे, और अटल बिहारी वाजपेयी हमारे नेता थे, तब तत्कालीन प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव ने अटल जी को एक प्रतिनिधिमंडल में विदेश भेजा था। उस समय, अटल जी ने विदेशी धरती पर सरकार की प्रशंसा की थी।’’

read more : प्रदेश के Toppers कल भरेंगे सपनो की उड़ान, भूपेश सरकार कराएगी हेलीकॉप्टर की सैर, शिक्षा मंत्री भी होंगे साथ

Himachal Pradesh BJP in-charge gave a big statement : राहुल गांधी की ‘मोहब्बत की दुकान’ संबंधी टिप्पणी पर खन्ना ने कहा, ‘उनकी एक दुकान है, जो केवल झूठ की है।’ उन्होंने यह भी कहा कि अगर हम विदेशी धरती पर प्रधानमंत्री के खिलाफ बोल रहे हैं तो हम देश के खिलाफ बोल रहे हैं। खन्‍ना ने कहा, ‘उन्होंने अपनी बुद्धि का परिचय दिया है। देश ने उन्हें खारिज कर दिया है तब दुनिया (‘विदेश’) उन्हें कैसे स्वीकार कर सकती है?’

read more : Ban on Samosa: समोसा छोले भटूरे पर लगा बैन, खाने-पीने की इन चीजों पर भी प्रतिबंध, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला

उन्होंने यह भी कहा कि राजग सरकार ने ‘दासता’ के कई संकेतों को हटा दिया है, और गरीबों के लिए योजनाएं गरीब लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं। वर्ष 2004 से 2009 तक होशियारपुर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा के सदस्य रहे खन्ना ने यह भी दावा किया कि भाजपा सरकार पहली सरकार है, जो अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर लोगों के बीच जा रही है। उन्होंने कहा, ‘‘और लोगों को विश्वास है कि भाजपा जो भी वादा करती है उसे पूरा करती है।’’

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें