Symptoms of Lung Cancer: स्मोकिंग नहीं करने के बाद भी हो सकते हैं लंग्स कैंसर का शिकार, दिखाई देते हैं ये लक्षण

Symptoms of Lung Cancer: स्मोकिंग नहीं करने के बाद भी हो सकते हैं लंग्स कैंसर का शिकार, दिखाई देते हैं ये लक्षण

  •  
  • Publish Date - January 23, 2024 / 02:26 PM IST,
    Updated On - January 23, 2024 / 02:26 PM IST

Symptoms of Lung Cancer: आजकल लंग्स कैंसर एक आम बात हो गई है। स्मोकिंग न करने के बाद भी कई लोग लंग्स कैंसर के शिकार हो रहे हैं। हालांकि ये सुनकर आपको हैरानी होगी की बिना स्मोकिंग के कोई कैसे लंग्स कैंसर की चपेट में आ सकता है। ऐसा ही कुछ हुआ अमेरिका के टेक्सास में रहने वाली 37 वर्षीय टिफनी जॉब के साथ। जब टिफनी को पता चला तो उसे यकीन नहीं हो रहा था, कि बिना स्मोकिंग के उन्हें चौथे स्टेज का फेफड़ों का कैंसर हो गया और कैंसर उनकी गर्दन और हड्डियों तक फैल चुका है।

Read More: Tata Cars Price Hike: टाटा ने दिया बड़ा झटका! इस तारीख से महंगी करने जा रहा Punch से लेकर Tiago, Nexon तक की ये कारें 

टिफनी पेशे से एक नर्स और आठ साल के जुड़वां लड़कों की मां है। टिफनी को मार्च 2020 में वर्कआउट के दौरान दाहिने रिब में दर्द महसूस हुआ था तब उन्हें लगा था, कि शायद यह वर्कआउट के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव है। लेकिन, कुछ ही हफ्तों में दर्द तेजी से बढ़ने लगा और गले में सूजन आ गई। डॉक्टरों के पास जाने पर पता चला कि उनके फेफड़ों में ट्यूमर हैं जो उनकी गर्दन और हड्डियों तक फैल चुके हैं। टिफनी ने कैंसर के बारे में बात करते हुए बताया कि मुझे बहुत बड़ा सदमा लगा’। टिफनी का केस 40 साल से कम उम्र के लोगों में कोलन और अपेंडिक्स कैंसर सहित कैंसर के मामलों में रहस्यमय वृद्धि के बीच आता है।

Read More: Good News for BJP in CG: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा को बड़ी सफलता, सेना के 17 पूर्व अफसर थामेंगे पार्टी का दामन

लंग्स कैंसर के कारण

बता दें कि आज के दौर में फेफड़े का कैंसर तेजी से बढ़ रहा है, खासकर महिलाओं में। लंग्स का कैंसर फेफड़ों में असामान्य सेल्स के अनियंत्रित विकास के कारण होता है। ये सेल्स ट्यूमर बनाती हैं, जो फेफड़ों के आसपास के टिशू और शरीर के अन्य हिस्सों में भी फैल सकती हैं। हालांकि टिफनी का केस असामान्य है, यह इस बात को रेखांकित करता है कि लंग्स का कैंसर किसी को भी हो सकता है, यहां तक ​​कि स्मोकिंग न करने वालों को भी।

Read More: Chhattisgarh Got National Award: छत्तीसगढ़ की झोली में आया एक और राष्ट्रीय पुरस्कार, केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री ने दिया द्वितीय बेस्ट परफॉर्मेंस अवार्ड 

फेफड़ों के कैंसर के शुरुआती लक्षण

  • लगातार खांसी आना, जो तीन हफ्ते से ज्यादा समय तक रहती है।
  • खून खांसी आना।
  • सांस लेने में तकलीफ महसूस होना।
  • सीने में दर्द महसूस होना।
  • थकान महसूस होना।
  • भूख न लगना और वजन कम होना।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp