Poisonous Oil: भूल कर भी इन 3 तीन ऑइल में ना पकाएं खाना, वरना जा सकती है जान, जानें कैसे?

These three edible oils are poisonous आप भले ही डायटिंग पर हों, मगर किचन में कुकिंग ऑयल का यूज जरूर करते होंगे।

  •  
  • Publish Date - October 23, 2023 / 03:05 PM IST,
    Updated On - October 23, 2023 / 03:05 PM IST

These three edible oils are poisonous : आप भले ही डायटिंग पर हों, मगर किचन में कुकिंग ऑयल का यूज जरूर करते होंगे। आप खाना पकाने के लिए कौन से किस्‍म का तेल इस्‍तेमाल करते हैं, इस पर आपकी सेहत पूरी तरह से टिकी हुई है। कई लोग बाजार से बिना सोचे समझे सस्‍ता तेल खरीद कर उसी में खाना बनाना शुरू कर देते हैं। वहीं, बहुत से लोग पूड़ी-पराठे तलने के लिए कुछ ऐसी चीज मार्केट से उठा लाते हैं, जिसका खामियाजा उन्‍हें हार्ट अटैक या बढ़े हुए कोलेस्‍ट्रॉल से चुकाना पड़ता है।

Read more: Janhvi Kapoor in saree: इंडियन लुक में एक्ट्रेस ने ढाया कहर, स्टनिंग लुक देख यूजर्स हुए दीवाने 

खाना पकाते समय

बाजार में मिलने वाला हर कुकिंग ऑयल हेल्‍दी नहीं होता। यहां, हम पांच सबसे खतरनाक खाना पकाने के तेलों पर एक नजर डालते हैं, जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए। साथ ही यब भी बताएंगे कि कहीं आप अनजाने में उनका सेवन तो नहीं कर रहे हैं।

डॉ. रोहिणी पाटिल, एमबीबीएस, पोषण विशेषज्ञ, कहती हैं, ‘हालांकि कुछ अन्य कुकिंग ऑइल की तुलना में कैनोला तेल को एक हेल्‍दी विकल्प माना जाता है, फिर भी कैनोला तेल को सावधानी से चुना जाना चाहिए। इसमें ओमेगा-3 और ओमेगा-6 फैटी एसिड का मिश्रण होता है, और गैर-आनुवंशिक रूप से संशोधित किस्मों को चुनने की सलाह दी जाती है।

जैतून तेल

जब सलाद और खाने में ऊपर से तेल डालने की बात आती है, तो जैतून के तेल का उपयोग सबसे हेल्‍दी माना जाता है। हालांकि, इसका स्‍मोकिंग प्‍वॉइंट कुछ अन्य तेलों की तुलना में कम है, जिसका अर्थ है कि यह तेज आंच पर खाना पकाने के लिए उपयुक्त नहीं है। इससे इसके पोषक तत्‍व खराब हो जाते हैं और तब ये तेल शरीर के लिए हानिकारक बन जाता है।

Read more: Today News Live Update 23 October: वीजा रैकेट का भंड़ाफोड़, दिल्ली क्राइम ब्रांच ने बरामद किया 110 फर्जी पासपोर्ट और स्टांप 

पाम ऑइल

पाम ऑइल को ताड़ का तेल कहा जाता है, जो Saturated fats से भरपूर होता है, जिसका ज्‍यादा मात्रा में सेवन करने से हृदय रोग हो सकता है। इस तेल का इस्‍तेमाल ज्‍यादातर नहाने वाला साबुन बनाने में होता है। यह काफी ऊंचे तापमान पर पिघलता है, इसी वजह से इसे रेस्तरां या फिर टॉफी-चॉकलेट आदि बनाने में प्रयोग किया जाता है, जिससे यह मुंह में जाते ही तुरंत पिघल जाए।

मकई का तेल

These three edible oils are poisonous : वनस्पति तेल की तरह मक्के के तेल में भी उच्च स्तर का ओमेगा-6 फैटी एसिड होता है। आहार में ओमेगा-6 फैटी एसिड की अधिकता से सूजन हो सकती है। आपको इसमें 100% फैट मिलेगा। इसके अलावा ना तो इसमें प्रोटीन होता है और ना ही कार्बोहाइड्रेट। खाना पकाने के मामले में कॉन ऑइल का स्वास्थ्यप्रद विकल्प नहीं है। इसकी जगह पर आप जैतून और नारियल तेल का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp