नाखून चबाने की आदत ले सकती हैं आपकी जान, डॉक्टर ने बताया ऐसा संक्रमण जिसका कोई इलाज ही नहीं

नाखून चबाने की आदत ले सकती हैं आपकी जान, डॉक्टर ने बताया ऐसा संक्रमण जिसका कोई इलाज ही नहीं

IPhone 13 Discount Offer february

Modified Date: February 12, 2023 / 11:48 am IST
Published Date: February 12, 2023 11:47 am IST

The habit of biting nails is fatal: अपने अक्सर लोगो को नाखून चबाते हुए देखा होगा। बहुत मुमकिन हैं की आप भी इस आदत से जूझ रहे होंगे और गाहे-बगाहे अपना नाखून चबाते होंगे। हालाँकि हम ऐसा अपनी गलत आदत या फिर अनजाने में करते हैं, लेकिन हमें इससे सावधान रहने कोई जरूरत हैं।

मात्र 37 हजार में IPhone 13, Flipkart का यह ऑफर जानकर रह जायेंगे हैरान, अभी ऑर्डर पर कैशबैक भी

The habit of biting nails is fatal: दरअसल नाखून को मुंह से चबाने की आदत अनहेल्दी होती है। डॉक्टरों के मुताबिक, नाखून को मुंह से चबाने की वजह से पारोनिचिया का संक्रमण पैदा हो सकता हैं। क्या आप जानते हैं ? ये संक्रमण तब विकसित होता है जब कई तरह के बैक्टीरिया छिली हुई स्किन और नाखून से आपके शरीर में अंदर चले जाते हैं और बढ़ते चले जाते हैं।

 ⁠

झाड़फूंक से ठीक नहीं हुई बीमारी तो बैगा को ही उतार दिया मौत के घाट, 24 घंटे के भीतर सुलझा अंधे कत्ल का मामला

The habit of biting nails is fatal: डॉक्टरों का मनाना हैं कि, अगर यह इंफेक्शन लंबे समय तक रहता है और इसका इलाज नहीं किया जाता तो इस संक्रमण से आपके शरीर में मवाद और सूजन कि शिकायत ज्यादा बढ़ सकती है। जिससे आपको बुखार और थकान की शिकायत भी हो सकती है। बता दें कि इस बीमारी का इलाज होना संभव है, लेकिन कई बार ये बीमारी दोबारा से हो सकती है। चलिए जानते हैं पैरोनिचिया के लक्षण और इसे रोकने के उपाय।

क्या इस वजह से गवर्नर रमेश बैस का महाराष्ट्र राजभवन हुआ तबादला? केंद्र ने एक दांव से दो राज्यों पर साध लिया निशाना

The habit of biting nails is fatal: पैरोनिचिया के लक्षण

-आपके नाखून के पास की स्किन का लाल पड़ना
-मवाद से भरे फफोले बन जाना
-नाखून के कलर और बनावट में बदलाव आ जाना
-नाखूनों का टूटना
-नाखून के आसपास दर्द होना
-ज्यादा बुखार और चक्कर आना

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज से यूपी के दो दिवसीय दौरे पर, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में होंगी शामिल

The habit of biting nails is fatal: इन्फेक्शन को रोकने के उपाय

-आप अपने नाखूनों को ज्यादा से ज्यादा छोटा रखें।
-आप अपने नाखूनों को कभी भी मुंह से ना चबाएं।
-अपने हाथों को बार बार वॉश करें, और हमेशा मॉइस्चराइजर लगाएं।
-हमेशा आप अपने नाखूनों और हाथों को साफ और सूखा रखें।
-अपने नेल कटर को किसी दूसरे व्यक्ति के साथ कभी शेयर न करें।
-आपके नाखून के पास की स्किन का लाल पड़ना

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown