‘माथे के दाने’ गाल से पीठ तक फैल रहे, तो हो सकते हैं इस बीमारी के शिकार, देखें इसके लक्षण और घरेलू उपाय

'माथे के दाने' गाल से पीठ तक फैल रहे, तो हो सकते हैं इस बीमारी के शिकार, देखें इसके लक्षण और घरेलु उपाय If the 'forehead rash' is spreading

  •  
  • Publish Date - August 23, 2022 / 05:48 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:32 AM IST

Forehead Rashes Solution Hindi : नई दिल्ली। क्‍या आपके भी अपने माथे के दानों से परेशान हैं, यानि आपके भी माथे पर छोटे-छोटे दाने हो गए हैं। अगर ये दाने बढ़ते हुए आपके गाल और हाथ से पीठ तक नजर आ रहे हैं तो इसे बीमारी के खतरे की घंटी समझें। ये दाने आपके बाल झड़ने से लेकर गंजेपन तक की वजह बन सकते हैं। ऐसा जरूरी नहीं कि जिसे मुहांसे होते हैं, उसे ही माथे या गाल पर दाने होते हैं।

Read more: आज इन राशि वालों के चमक सकते हैं भाग्य, बनेंगे रुके हुए काम, व्यापार में होगा विशेष लाभ, जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे 

Forehead Rash: कई बार माथे पर दाने की समस्‍या एक अलग ही बीमारी का इशारा करते हैं। अगर आपके माथे पर आए दाने बढ़ते- बढ़ते गाल, हाथ और पीठ तक पहुंच रहे तो इसका मतलब है कि ये फंगल इफेक्‍शन है। स्‍कैल्‍प पर होने वाले फंगल इंफेक्‍शन के कारण ही माथे से लेकर पीठ तक दाने आते हैं। यानी जहां-जहां तक आपके बाल टच होंगे दाने वहां-वहां तक बढ़ते जाएंगे। सिर में फंगल इंफेक्‍शन की वजह गंदगी होती है। असल में जब स्‍कैल्‍प के ऑयल ग्‍लैंड्स बहुत सक्रिय हों इससे समस्‍या बढ़ती है।

Read more: ब्राह्मण नहीं है कोई भी हिंदू देवता, SC/ST के हो सकते हैं भगवान शिव, JNU की कुलपति शांतिश्री धुलिपुड़ी पंडित ने कही ये बात 

बालों में होने वाले फंगल इंफेक्शन के लक्षण
-बालों का तेज से झड़ना
-सिर पर परतदार डेंड्रफ
-दाने बनना और इसमें तीव्र खुजली या जलन महससू होना
-पसीने के बाद खुजली होना
-सिर से बाल पैच की तरह से झड़ते जाना
-सिर में लाल दाने बनना और वहां से बाल गायब होते जाना
-बाल में बहुत ज्‍यादा तेल महसूस होना

Read more: यूपी होगा मालामाल: ’10 लाख करोड़ निवेश का टारगेट, 17 देशों में रोड शो’, जानें योगी आदित्यनाथ का नया मास्टर प्लान

स्‍कैल्‍प पर फंगल इंफेक्‍शन कैसे ठीक करें
स्‍कैल्‍प पर फंगल इंफेक्‍शन हो तो उसे बिलकुल भी इग्‍नोर न करें क्‍योंकि ये आपके गंजपेन की वजह बन सकता है। डॉक्‍टर से मिलकर आप एंटी फंंगल दवा लें और बिटाडिन लोशन बालों में लगाएं। मेडीकेटेड शैंपू का प्रयोग करें। साथ ही बालों को हर दिन शैंपू से धोएं। पसीना होते ही बालों को साफ करें। बाल बांध कर रखें ताकि चेहरे पर या शरीर में अन्‍य जगह दाने न आएं।

फंगल इंफेक्‍शन के लिए घरेलू उपचार
-बालों पर आप विनेगर लगाएं। ये स्‍कैल्‍प का पीएच लेवल भी सही करेगा और फंगल इंफेक्‍शन भी दूर होगा। इसके लिए आप पानी और व्‍हाइट विनेगर को -समान मात्रा में मिलकर कॉटन की मदद से स्‍कैल्‍प पर लगाएं।
-बालों में खट्टी दही लगाएं। इससे भी इंफेक्‍शन दूर होगा। चाहें तो नींबू का रस भी लगा सकते हैं।
-बालों में तेल न लगाएं या जरूरी हो तो तेल लगाने के बाद आधे घंटे में ही बाल धो लें।
-धूल और गंदगी के साथ बाल को नमी से बचाएं क्‍योंक‍ि नमी से समस्‍या बढ़ेगी।

आईबीसी24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें